कुल्लूटेक्नोलॉजीबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
मौहल तथा बजौरा फीडरों की मरम्मत के लिए विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
6 फरवरी से 13 फरवरी तक सुबह 10 से 5 बजे होगा मरम्मत कार्य
मौहल तथा बजौरा फीडरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 6 तथा 13 फरवरी को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
कुल्लू 04 फरवरी।
सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल भुंतर ने सूचित किया है कि 11 केवी फीडर मौहल तथा बजौरा की एचटी लाईनों की मुरम्मत एवं आवश्यक रख-रखाव कार्य के चलते इन फीठरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों सब्जी मंडी, फॉरेस्ट कालोनी, एसएसबी, शमशी, मौहल, नरैणी, शुरड़, परगाणूं, भेैंस नाला, खोखन, शिकरी, एयरपोर्ट गेट भुंतर, नाग मंदिर, औद्योगिक क्षेत्र शमशी, नेचर पार्क, धाराबेहड तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में 6 तथा 13 फरवरी, 2022 सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने इस दौरान उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।