कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

पूर्व की भाजपा सरकार ने आखिरी बर्ष में जनता के 16261 करोड़ रुपये का दुरपयोग कर पानी की तरह बहाया-राजीव किमटा

कहा-धर्मशाला इन्वेस्टर्स मीट पर तंबू और खाने पीने पर 33 करोड़ रुपये उड़ाए

भाजपा ने हिमाचल को कर्ज में डुबोया हर हिमाचली पर 1 लाख रुपये का कर्ज 
न्यूज मिशन
कुल्लू
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा ने कुल्लू में प्रेस पाठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने विधानसभा सदन में राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव पास किया लेकिन इस प्रस्ताव में भाजपा के विधायकों ने चुप्पी साधी। उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा आपदा में भी राजनीति की जा रही है और आपदा से पीड़ित लोगों को केंद्र से आर्थिक राहत न मिले इसके लिए भाजपा ने प्रस्ताव पर सहमति नहीं जताई ।
उन्होंने कहा कि जब विधानसभा सदन में कल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने यूपीए 2 के कार्यकाल के दौरान उत्तराखंड में त्रासदी हुई थी उसे वक्त 9000 करोड रुपए का नुकसान हुआ था लेकिन यूपीए 2 की सरकार ने उत्तराखंड को 41000 करोड रुपए का आर्थिक राहत पैकेज प्रदान किया था उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि आज केंद्र सरकार हिमाचल में हुई प्लास्टिक को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं कर रही है उन्होंने कहा कि भाजपा का दोहरा चेहरा इस रास्ते में सामने आया जिसमें भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने श्वेत पत्र लाया जिसमें उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान, अनिरुद्ध शर्मा ने विधानसभा में श्वेत पत्र की रिपोर्ट कॉपी है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 1 वर्ष के कार्यकाल में 16261 करोड रुपए जनता के पानी की तरह बहाए। उन्होंने कहा कि जनमंच के लिए 7 करोड रुपए अमृत योजना के तहत 7 करोड़, शादी की बजट अबे वर्षगांठ पर 28 करोड़,प्रगतिशील हिमाचल के कार्यक्रम के लिए 20 करोड़ खर्च किए। उन्होंने कहा  इन सब कार्यक्रम के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों का   साढ़े 8 करोड़ रुपये की देनदारियां है।उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में धर्मशाला में इनवेस्टर मीट का आयोजन किया गया था जिसमें सरकार ने 10000 करोड़ रुपए की इंवेस्टमेंट लाने की बात की थी लेकिन धरातल पर एक रुपए की भी इंवेस्टमेंट नहीं की गई और  इनवेस्टर मीट करवाने के लिए जो तंबू लगाए गए उसके लिए 26 करोड़ रुपये और खान पान पर 7 करोड़ रुपये खर्च किया।उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने हिमाचल को कर्ज में डुबाया। जिसमे 76 हजार करोड़ और 20 हजार करोड़ की देन दरिया सरकार पर छोड़ी 96 हजार करोड़ रुपये हिमाचल की जनता पर ऋण है और हर व्यक्ति पर 1 लाख रुपये का ऋण है।
बाईट-राजीव किमटा, कोंग्रेस प्रदेश प्रवक्ताहिमाचल प्रदेश
बाईट- तुलसी भारती, संवाददाता कुल्लू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now