बजौरा नाके पर एसआईयू टीम ने 12.15 ग्राम हेरोईन के साथ युवक को किया गिरफ्तार- गुरुदेव शर्मा
कहा- 24 वर्षीय लाल सिंह से पुलिस रिमांड में होगी कड़ी पूछताछ
बजौरा नाके पर एसआईयू टीम ने 12.15 ग्राम हेरोईन के साथ युवक को किया गिरफ्तार
कुल्लू
कुल्लू पुलिस का नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। पुलिस की एसआईयू टीम ने बजौरा नाके पर वाहनों की चैकिंग के दौरान एचआरटीसी में सफर कर रहे युवक के कब्जे से 12.15 ग्राम हेरोईन बरामद की है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार किया है।एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। और पुलिस की एसआईयू टीम ने 24 वर्षीय लाल सिंह गांव बारी पोस्ट ऑफिस पतलीकुहल मनाली निवासी के कब्जे से 12.15 ग्राम हेरोईन बरामद की है और लाल सिंह परिवहन निगम की बस नंबर 66 ए 2523 सीट नंबर 19 में हेरोईन लेकर मनाली आ रहा था पुलिस की टीम ने लाल सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।उन्होंने कहाकि लाल सिंह को कोर्ट पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है पुलिस रिमांड में वैकवर्ड और फारवर्ड लिंक खंगाले जाएगें।