कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
कुल्लू के आनी में 4 दिनों से परिवार के 3 सदस्य स्विफ्ट कार सहित लापता
सतलुज नदी किनारे मिली लापता स्विफ्ट कार की नंबर प्लेट
पुलिस व एनडीआरएफ की टीमें कर रहे लापता 3 व्यक्तियों की तलाश
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के आनी उपमंडल में 11 सितंबर की रात से एक परिवार के 3 सदस्य स्विफ्ट कार सहित लापता है।जिसको लेकर आनी पुलिस थाना में रिश्तेदारों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। 4 दिनों से तोता राम सोनी उनकी पत्नी लता सोनी और बेटी सोनिया कार सहित रहस्य ठंग से लापता हुए है। प्रशासन की तरफ से पुलिस की टीम 4 दिन से सर्च ऑपरेशन कर रही है।एनडीआरएफ की टीम ने भी आज सर्च ऑपरेशन में शुरू किया है। एनडीआरएफ की टीम ने कुल्लू
डीएसपी आणि चंद्रशेखर ने कहा कि आणि पुलिस थाने में 12 सितंबर को लापता तोताराम सोनी के बड़े भाई ने परिवार के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पुलिस को यह जानकारी दी गई थी कि तोताराम स्वामी अपनी पत्नी और बेटी के साथ शिमला से आनी की तरफ आए थे जिसमें सीसीटीवी फुटेज में भी नजर आ रहा है उसके बाद परिवार के सदस्य और स्विफ्ट कर कहां गई इसकी छानबीन पुलिस कर रही है उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा एक्सपोर्ट आईडेंटिफाई किया गया था जो जिला शिमला में पड़ता है उन्होंने कहा कि लुहरी से तत्तापानी सुन्नी की तरफ सड़क में लुहरी से 8 किलोमीटर दूर स्पॉट पर एनडीआरएफ की टीम ने सर्च किया तो स्विफ्ट कार की नंबर प्लेट मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस लापता लोगों की तलाश कर रही है ऐसे में संभावना यह है कि कर सतलुज नदी में गिरी हो सकती है जिसमे सवार 3 लोग थे उनकी खोज के लिए लगातार सर्च अभियान चल रहा है