कुल्लू जिला में भारी बर्फबारी से शिक्षण संस्थान 1 दिन के लिए किए बंद -आशुतोष गर्ग
कहा-बर्फबारी से 2 नेशनल हाईव , 56 सड़कें और 140 ट्रांसफॉर्मर बंद
ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों भारी बर्फबारी के बीच एतियात बरतें लोग
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में 2 दिनों से भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हुआ है और ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से 56 सड़कें बंद है और बिजली के 140 ट्रांसफॉर्मर बंद होने से कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है ऐसे में मनाली लेह नेशनल हाईव 3 और औट लुहरी नेशनल हाईवे 305 जलोड़ी दर्रे पर 5 फीट बर्फबारी के चलते यातायात बंद हो गया है। कुल्लू जिला में बारिश बर्फबारी के तापमान में भारी गिरावट हुई है ऐसे में लोग घरों के अंदर दुवके हुए है।प्रशासन की तरफ से ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों भारी बर्फबारी में एतियात बरतनें का आग्रह किया है।ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से लोगों को यातायात के लिए दिक्कतों का सामना करना पडा है औ प्रशासन की तरफ से भारी के चलते 1 दिन के लिएस्कूल कॉलेज व शिक्षण संस्थानों को बंद किया गयाहै।
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष ने कहाकि पिछले 2 दिनो से बारिश बर्फबारी का दौर जारी है और जिसके चलते 56 सड़कें बंद है और बिजली के 140 ट्रांसफॉर्मर बंद है। उन्होंने कहाकि कुल्लू जिला के सभी उपमंडल में भारी बर्फबारी ,भूस्खलन,एवलांच को देखते हुए स्कूल ,कॉलेज व कोचिंग शिक्षण संस्थानो को 1 दिन के लिए बंद रखा है।उन्होंने कहाकि मौसम विभाग ने कल से मौसम खुलने का पूर्व नुमान लगाया है जिससे कल से मौसम खुलने के बाद सड़कों बहाल करने का कार्य शुरू किया जाएगा।