कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
कुल्लू में10 सितंबर 2023 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 1:00 तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
न्यूज मिशन
कुल्लू 8 सितंबर 2023
कुल्लू जिला मुख्यालय में सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नंबर 1 कुल्लू ने जानकारी दी है कि 11 / 0.415, 250 केo बीo सबस्टेशन लोअर ढालपुर व 250 केवीए फील्ड हॉस्टल की एल टी लाइनों की मुरम्मत व आवश्यक रखरखाव हेतु दिनांक 10 सितंबर 2023 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 1:00 तक नारू क्लिनिक , फील्ड हॉस्टल, व शिशा माटी बि हाल, आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी विभाग इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करता है