कारोबारकुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
आपदा में करीब 2 माह बाद मनाली दिल्ली के बीच वोल्वो बस सेवा हुई शुरू-डीके नारंग
कहा-दिल्ली, चंडीगढ़, पठानकोट, जालंधर व शिमला के लिए 8 रूटों पर यातायात सेवा बहाल
पतलीकूहल से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को मिली बड़ी राहत
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में आप तक के दो महाभारत हिमाचल पथ परिवहन निगम की लॉन्ग रूट बस सेवा बहस हुई है जिससे बाहरी राज्यों से आने बजने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है ऐसे में मनाली दिल्ली के बीच वोल्वो बस सेवा शुरू हुई है जो फिलहाल पतली कुल से दिल्ली चंडीगढ़ के लिए चलाई जा रही है वही दिल्ली चंडीगढ़ पठानकोट जालंधर बा शिमला के लिए आठ लॉन्ग पर यातायात की सेवाएं शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है
वीओ- एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक कुल्लू डीके नाग ने कहा कि कुल्लू जिला में बरसात के कारण त्रासदी के बाद करीब दो माह बाद बाहरी राज्यों के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो बस सेवा और ऑर्डिनरी बस सेवा बहाल हुई है उन्होंने कहा कि फ़िहलाल पतलीकूहल से दिल्ली चंडीगढ़ पठानकोट जालंधर शिमला के लिए 8 रोडो पर बस सेवा बहाल हुई है उन्होंने कहा कि मनाली – दिल्ली प्रस्थान 3 बजे सांय ,मनाली – दिल्ली प्रस्थान 5 बजे सांय,मनाली – दिल्ली प्रस्थान 6 बजे सांय
मनाली – दिल्ली प्रस्थान 8 बजे सांय,मनाली – चण्डीगढ़ प्रस्थान 8 बजे प्रातः ,मनाली – चण्डीगढ़ प्रस्थान 10 बजे प्रातः ,मनाली – चण्डीगढ़ प्रस्थान 9 बजे रात्री ,मनाली – हरिद्वार प्रस्थान 4:30 बजे सांय
मनाली से पतलीकुहल व वापसी यात्रियों को ई.बसों के माध्यम से लाया व वापिस ले जाया जाएगा।
ReplyForward
|