कुल्लू जिला में पर्यावरण के मूल परिवर्तन के लिए देवदार,बान सहित विभिन्न प्रजाति पौधों का किया जा रहा पौधारोपण -सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- चीड़ और कायल के जंगल के बदले देवदार और बान के जंगल किया जा रहे तैयार
कुल्लू जिला की लगघाटी के शेता फाट में धूम धाम से मनाया जिला स्तरीय 74 वां वन महोत्सव
न्यूज मिशन
कुल्लू
जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ सटी लगघाटी के पर पीज पंचायत के शेताफाट में 74वें वृत स्तरीय वन महोत्सव धूमधाम साथ मनाया गया। इस अवसर मुख्य संसदीय सचिव वन, उर्जा, पर्यटन एवं परिवहन विभाग सुंदर सिंह ठाकुर ने 74 वें वन महोत्सव का शुभारंभ किया। सीपीएस सुंदर सिह ठाकुर ने शेता फाट में विधिवत पूजा अर्चना कर पौधा रोपण किया।हिमाचल प्रदेश वन विभाग के कुल्लू वन वृत के द्वारा जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया। पौधारोपण कार्यक्रम में पीज स्कूल, रोवर एन्ड रेंजर कुल्लू कॉलेज,पीज पंचायत, नगर परिषद कुल्लू, वन विभाग की टीम ने भाग लिया। मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि वन विभाग के वन वृत्त कल्लू के अंतर्गत जिला स्तरीय 74 वां वन विभाग का कार्यक्रम किया गया है जिसमें स्कूली छात्रों के साथ-साथ नगर परिषद और वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि लगघाटी के पीज पंचायत के शेता फाट में 6000 विभिन्न प्रजाति के वृक्षों का पौधारोपण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि चीड़ और कायल के वर्षों के बदले देवदार बान के पौधों रोपण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के पर्यावरण में मूल परिवर्तन लाने के लिए देवदार बान और विभिन्न प्रजाति के पौधे लगा रहे हैं उन्होंने कहा कि चीड़ और कायल के पेड़ों जंगल में से देवदार के जंगल में चार डिग्री का फर्क रहता है ऐसे में चीड़ और कायल के पेड़ों के स्थान पर देवदार और बान जंगल तैयार किया जा रहे हैं।