कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023 के लिए 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित ।
18 साल तक के आयु वर्ग के बच्चे पात्र https://awards.gov.in पर अपना नामांकन ऑनलाइन करना होगा
न्यूज मिशन
कुल्लू
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार योजना 2023 के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं। जिला परियोजना अधिकारी कुल्लू पदमदेव शर्मा ने आज यहां बताया कि 5 वर्ष से 18 साल आयु वर्ग के बच्चे जिन्होंने खेल ,समाज सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कला व संस्कृति, और इनोवेशन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है वे बच्चे आवेदन के लिए पात्र होंगे।
उन्होंने उन्होंने जिले के इच्छुक पात्र बच्चो को 31 अगस्त 2023 तक विभाग के पोर्टल https://awards.gov.in पर अपना नामांकन ऑनलाइन करना होगा। साथ ही इसकी जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में भी देनी होगी।
उन्होंने कहा कि चयनित मेधावी बच्चों को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली मे पुरस्कृत किया जाएगा ।