कुल्लू जिला में भूस्खलन स से 110 सड़कें और 400 ट्रांसफार्मर बंद- आशुतोष गर्ग
कहा- चंडीगढ़ मनाली और औट लुहरी हाईवे 305 पर भूस्खलन से यातायात अवरुद्ध
पतलीकुहल से मनाली नेशनल हाईवे पर व्यास जलस्तर आने से आवाजाही को किया बंद
न्यूज मिशन
कुल्लूपूरे प्रदेश भर में भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है ऐसे में कुल्लू जिला में भी बीती रात से लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों पर भूस्खलन के कारण 110 सड़के आप अजय के लिए बंद है जबकि 400 से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है। इसके अलावा पेयजल योजनाएं भी ठप होने से पेयजल सप्लाई प्रभावित हुई है वही चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे और और लोहड़ी नेशनल हाईवे 305 पर जगह-जगह ताजा भूस्खलन होने के कारण यातायात पूरी तरह से अवरोध है। प्रशासन ने लोगों से मौसम विभाग के येलो अलर्ट के बाद भारी बारिश में आवाजाही न करने के लिए आग्रह किया है
वीओ- उपयुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि कुल्लू जिला में बीती रात से ही लगातार बारिश हो रही है उन्होंने कहा कि बारिश के चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे और औट लुहरी नेशनल हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बंद है उन्होंने कहा कि कुल्लू से वाया कंडी कटौला सड़क मार्ग पर भी जगह-जगह भूस्खलन के कल यातायात बंद है उन्होंने कहा कि कुल्लू से मंडी चंडीगढ़ के लिए आवाजाही पूरी तरह से तप है उन्होंने कहा कि इसलिए लोग इस मार्ग पर आवाजाही न करें उन्होंने कहा कि इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में 400 से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर खराब है और वहीं भूस्खलन के कारण कई पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि औट-लुहरी नेशनल हाईवे 305 को बहाल करने के लिए मशीनरी जुटी हुई है। कुल्लू से मनाली बाया पतली कुल आवाजाही बड़े छोटे वाहनों के लिए बाहर है जबकि पतली कुल से मनाली के बीच क्लाथ के पास व्यास नदी का जलस्तर सड़क पर आने से आवाजाही के लिए बंद किया गया है।
बाईट- आशुतोष गर्ग उपायुक्त कुल्लू
रिपोर्ट तुलसी भारती संवाददाता कुल्लू