शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर 4 फरवरी से कुल्लू जिला के 7 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे
माउंनटेनियरिंग संस्थान मनाली में लाईफ सेविंग ऐंबुलैंस को हरी झंडी दिखाकर करेगें रवाना
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर 4 फरवरी से जिला के सात दिवसीय प्रवास पर
कुल्लू 03 फरवरी
शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 4 फरवरी से जिला के 7 दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 4 फरवरी को प्रातः 11 बजे माउंनटेनियरिंग संस्थान मनाली में लाईफ सेविंग ऐंबुलैंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद इसी संस्थान में 100 बिस्तरों के अस्पताल के लिए 500 एलबीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने के बाद विंटर कॉर्नीवाल मनाली पुरस्कार वितरण समरोह की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रवास के दूसरे दिन 5 फरवरी को वह देवसदन कुल्लू में प्रातः 10ः45 बजे 20-सूत्रीय कार्यक्रम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 6 फरवरी को दोपहर बाद 2 बजे शिक्षा मंत्री लोहारी (रायसन) में नव सृजित स्वास्थ्य उप केन्द्र का शुभारंभ करेंगे। इसी प्रकार 7 फरवरी को भी वह प्रातः 11ः30 बजे डोहलूनाला (देवगढ़) में नव सृजित स्वास्थ्य उप केन्द्र का शुभारंभ करेंगे। प्रवास के पांचवे दिन 8 फरवरी को शिक्षा मंत्री प्रातः 11 बजे मनाली विकास योजना को लेकर टीसीपी अधिकािरयों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 9 फरवरी को वह प्रातः 11ः30 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला गलंग का शुभारंभ करेंगे तथा प्रवास के अंतिम दिन 10 फरवरी को शिक्षा मंत्री प्रातः 11 बजे ग्रीन टैक्स बैरियर मनाली में फास्ट टैग सुविधा का शुभारंभ करने के बाद नए स्तरोन्नत किए गए राजकीय उच्च पाठशाला आलू ग्राउंड का भी शुभारंभ करेंगे।