कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

केंद्र सरकार ने आपदा में हिमाचल की हर संभव मदद की – गोविंद सिंह ठाकुर

कहा-केंद्र से आपदा के पैसे लेकर कांग्रेस के विधायक आपदा में सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का कर रहे काम

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी खुद नुकसान का जायजा लेने कल आ रहे कुल्लू मनाली
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर लगाया केंद्र सरकार को बदनाम करने का आरोप
प्रदेश सरकार ने मॉनसून सीजन को लेकर तैयारियां ना होने से हुआ ज्यादा  नुकसान
न्यूज मिशन
कुल्लू
भाजपा के मंडी संसदीय क्षेत्र प्रभारी एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कल कुल्लू मनाली में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे उन्होंने कहा कि सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भुंतर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जिसके बाद बजौरा से लेकर मनाली तक फोरलेन और नेशनल हाईवे को हुए नुकसान का जायजा लेंगे उन्होंने कहा कि उसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बड़ागढ़ रिसोर्ट में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के द्वारा नुकसान को लेकर प्रेजेंटेशन देंगे और उसके बाद मीडिया से रूबरू होंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल में 8,9,10 जुलाई को भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू मंडी के साथ-साथ प्रदेश के अन्य हिस्सों का जायजा लिया और उसके बाद केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमत्री अमित शाह केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से हिमाचल के लिए सहयोग मांगा उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा में प्रदेश को 361 करोड रुपए की राशि आपदा के लिए जारी की । उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के आग्रह पर केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने खुद हिमाचल में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने के हामी भरी कल कुल्लू-मनाली  सड़क मार्ग से निरीक्षण करेंगे और भुंतर से पंडोह तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एरियल निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि मंडी और कुल्लू  मनाली में फोरलेन और नेशनल हाईवे तो भारी नुकसान हुआ है जिसमें रिस्टोर करने के लिए 300 करोड रुपए की डीपीआर बनेगी । उन्होंने कहा कि जून 2021 में भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कुल्लू मनाली लेफ्ट बैंक मार्ग को डबल लेन नेशनल हाईवे बनाने के लिए घोषणा की थी इस दौरे पर भी उसको लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से चर्चा की जाएगी। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस आपदा में केंद्र ने प्रदेश की हर संभव मदद की है जहां आपदा से निपटने के लिए बजट मुहैया कराया वहीं एनडीआरएफ की 13 टीमें और एयरफोर्स के दर्जनों हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू और राहत बचाव कार्य के लिए मदद की है उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश सरकार को केंद्र का आभार प्रकट करना चाहिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now