कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
कुल्लू जिला में भारी बारिश बाढ़ भूस्खलन से 2000 परिवार हुए प्रभावित- आशुतोष गर्ग
कहा- प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को 6 करोड़ की राहत राशि बांटी
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में भारी बारिश बाढ़ और भूस्खलन के कारण 2,000 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं ऐसे में प्रशासन की तरफ से बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को सरकारी राशि प्रदान की जा रही है प्रशासन की तरफ से अभी तक प्रभावित परिवारों को 6 करोड रुपए की राशि वितरित की गई है।
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि कुल्लू जिला में भारी बारिश के चलते त्रासदी में 2000 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं उन्होंने कहा कि 500 के करीब परिवार जिनके घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं और 1100 परिवारों के घरों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है हमने कहा कि वह सारे लोग ऐसे हैं जिनके कमर्शियल कमर्शियल एस्टेब्लिशमेंट ढाबे दुकाने व व्यवसाय से संबंधित भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से अब तक 6 करोड रुपए की राहत राशि प्रभावित परिवारों को बांटी गई है उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से अभी भी प्रभावित परिवारों का आकलन किया जा रहा है जिन को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि आपदा से संबंधित सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक की गई है जिसमें विभिन्न तरह की मूलभूत सुविधाओं को लोगों को उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की आपदा को रोकने के लिए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मिशन के तहत डीपीआर तैयार करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भविष्य में लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को योजनाओं को रिस्टोर करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।