केंद्र सरकार ने 6 महीने तक टोल टैक्स ना लेने पर जनता को दी बड़ी राहत -गोविंद सिंह ठाकुर
कहा -बारिश के मौसम व्यास नदी और नालों से दूर रहे लोग
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठकुर ने राष्ट्रीय राजमार्ग मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे में मंडी जिला के टकोली और कुल्लू जिला के डोहलुनाल में लगे टोल टैकस बैरियर में अगले 6 महीने तक टोल टैक्स ना लेने के लिए केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रदेश की हर संभव मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण इस सड़क मार्ग का बहुत नुक्सान हुआ है तथा यह सड़क मार्ग कई स्थानों पर ध्वस्त हो गया है। ऐसे में जब तक यह सड़क मार्ग रिस्टोर नहीं हो जाता तब तक इस मार्ग पर लगने वाले टैक्स को माफ किया गया है। जिसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है।गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री तथा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र भेजा है जिसमें कुल्लू से मनाली तक जगह जगह अवरुद्ध हुये राष्ट्रीय राजमार्ग की बहाली व व्यास नदी का तटीकरण करने की अपील की है।इस दौरान गोविंद सिंह ठाकुर ने ग्रामीण क्षेत्रों में अवरुद्ध हुई सड़कों का भी जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय जनता से आग्रह किया है कि भारी बारिश से नदी नालों के आसपास न् जाए कहा कि गत रात से हो रही बारिश के कारण व्यास नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली वोल्वो बस स्टैंड के समीप मॉल रॉड के लिए जाने बाली सड़क के मुख्य द्वार के पास बंद हुए सड़क मार्क का जायज़ा लिया। सड़क में एक विशाल चट्टान गिरी है जिससे यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। बता दें कि इस समय मनाली से कुल्लू के लिए सड़क मार्ग पूरी तरह से कट गया है। बाहणु पुल से शामीनाल जो अस्थाई सड़क मार्ग था वह भी पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है जिसके चलते मनाली से कुल्लू के लिये सभी संपर्क मार्ग पूरी तरह से बन्द हो चुके है।