अधिकारी ही व्यवस्था परिवर्तन की खोल रहे पोल उपमुख्यमंत्री के नशे के विरुद्ध मुहिम को कर रहे है सार्थक।
शिमला
इन दिनों राज्य सचिवालय के अधिकारियों की महफिल का वीडियो फेसबुक में खूब वायरल हो रहा है। प्रदेश की जनता इस वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रही है। एक तरफ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जहां प्रदेश में नशे के विरुद्ध मुहिम शुरू की है दुर्भाग्यपूर्ण वहीं माननीय के सचिवालयम कार्यालय में कार्यरत अनुभाग अधिकारी “Section Officer” ना जानें किस खुशी को प्रदेश के लोगों के साथ सार्वजनिक कर रहे हैं। खुशी जीवन में आती है हम यह नहीं कह रहे हैं कि उसको सार्वजनिक नहीं करना चाहिए क्योंकि जिस खुशी को अनुभागअधिकारी सार्वजनिक कर रहे हैं इससे हमारी आने वाली पीढ़ियों को क्या संदेश जाएगा। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि अनुभाग अधिकारी अपने कुछ अन्य साथियों के साथ नशे की पार्टी कर रहे हैं जिसमें उनके साथ कुछ अन्य साथी शराब की बोतलों को सोशल मीडिया में सार्वजनिक कर रहे हैं जो सही नही है। यहां यह भी प्रश्न सामने आता है कि सरकार के कामकाज को देखने वाले और सरकार को चलाने वाले राज्य सचिवालय में यदि ऐसे कर्मचारी तैनात होंगे जरा सोचिए भविष्य में कैसे वह कार्यालय और सरकार चलेगी।
आपको बता दें कि गत दिन पहले उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने जिला ऊना और अपने ही विधानसभा क्षेत्र हरोली से ही नशे के विरुद्ध एक पहल शुरू की थी जिसको हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल महामहिम शिव प्रताप शुक्ल ने हरी झंडी दिखाई थी।उस रैली में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कार्यकारी पुलिस महानिदेशक सतवंत अटवाल भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।
यह वीडियो साफ दर्शा रहा है कि क्या वास्तव में मुकेश अग्निहोत्री द्वारा नशे को खत्म करने की वह एक “मुहिम” थी या मात्र एक दिखावा।
आपको बता दें कि यह वीडियो बहुत समय से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जब मुकेश अग्निहोत्री राज्य से बाहर अपने किसी कार्यक्रम से गए हुए थे शायद उसी खुशी में उनके कार्यालय के अधिकारी यह जशन मना रहे हैं जिसको वह प्रदेश की जनता के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक कर रहे हैं। हम प्रदेश सरकार और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से यह उम्मीद रखते हैं कि वह ऐसे अधिकारियों पर नकेल कसेंगे ताकि अन्य अधिकारियों को भी एक सबक मिल सके।