न्यूज़ मिशन
कुल्लू
रघुनाथ मंदिर में मनाए जाने वाले प्रमुख उत्सव बसन्त उत्सव (छोटा दशहरा) के सफल आयोजन के लिए रूपी पैलेस रघुनाथपुर में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता रघुनाथ जी के मुख्य छड़ीबदार महेश्वर सिंह ने की।
मुख्य छड़ीबदार महेश्वर सिंह ने बताया कि पहले कोरोना के कारण बसन्त उत्सव को छोटे स्तर पर मनाए जाने की योजना थी लेकिन उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि उत्सव हर वर्ष की भांति पूर्व की भांति बड़े स्तर पर मनाया जाएगा।
इस अवसर पर रघुनाथ मंदिर से शुरू होने वाली शोभायात्रा की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में ढालपुर रथ मैदान से रघुनाथ जी के अस्थाई शिविर तक रथ को सही दिशा में ले जाने की भी योजना तैयार की गई। बैठक में सुनिश्चित किया गया कि रघुनाथ मंदिर से साढ़े 11 बजे शोभायात्रा शुरू होगी।
बैठक में कारदार संघ के अध्यक्ष दोतराम ठाकुर व रघुनाथ मंदिर के कारदार दानवेन्द्र सिंह ने भी सफल आयोजन को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।