श्री खंड महादेव यात्रा में एक और श्रद्वालु की हुई मौत
अब तक 3 श्रद्वालुओं की हुई है मौत
अब तक करीब 1300 श्रद्वालु श्री खंड महादेव यात्रा पर हुए रवाना
न्यूज मिशन
कुल्लू
उतर भारत की सबसे कठिन धार्मिक यात्रा श्री खंड महादेव यात्रा में पहले दिन 1 श्रद्वालु की मौत हुई है प्रशासनिक तौर पर श्री खंड महादेव यात्रा 7 जुलाई से शुरू हुई है ऐसे में मध्य प्रदेश का श्रद्वालु 33 वर्षीय अमर मोईदे यात्रा शुरू होने के पहले यात्रा पर रवाना हुआ था और थाचड़ू चढ़ाई के दौरान अचानक तबीयत खराब होने से श्रद्वालु की मौत हुई है।एसडीएम मनमोहक सिंह ने बताया कि श्रद्वालु की मौत हुई है और शव को रेस्कयू किया है।उन्होंने कहाकि श्रद्वालु के मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से चलेगा। श्री खंड महोदव यात्रा शुरू होने से पहले हजारों लोगों ने यात्रा की है जिससे घुमारवी विलासपुर के युवक की भी पार्वती बाग से ग्लेशियर की चढ़ाई चढ़ते हुए फिसलने से गिरने के कारण मौत हुई है इससे पहले भी भीम डवारी में टैंट लगाने के काम में एक स्थानीय युवक की मौत हुई है।इस बार श्री खंड महादेव की पहाड़ी में भारी बर्फबारी के कारण ग्लेशियरों को पार कर यात्रा करना बेहद कठिन है ऐेसे में प्रशासन के द्वारा श्रद्वालुओं को सावधानी बरतने और मेडिकल जांच कर निर्धारित रास्तें पर यात्रा करने की सलाह दी है जिससे श्रद्वालुओं को किसी भी इमरजेंसी में रेस्कयू की सुविधा उपलब्ध हो सके।