कुल्लूबड़ी खबरस्वास्थ्यहिमाचल प्रदेश

सरकार कोरोना कर्मचारियों का अनुबंध बढ़ाकर स्थायी पॉलिसी बनाकर भविष्य सुरक्षित करें-मोहिनी शर्मा

कहा-कोरोना महामारी में कोरोना कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा

3 साल के बाद कोरोना कर्मचारी अब कहाँ जाए सरकार स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों पर करें तैनात
न्यूज मिशन

कुल्लू
प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश में 3 हजार कर्मचारियों को आऊटसोर्स में भर्ती किया था। जिसके बाद हर जिला के डीसीएचसी में तैनात कर्मचारियों का अनुबंध 30 जून को खत्म हो गया है ऐसे में आऊटसोर्स कर्मचारी सरकार से अनुबंध बढ़ाकर भबिष्य सुरक्षित करने की मांग कर रहे है।कोरोना कर्मचारियों का अनुबंध खत्म होने पर विभाग के अधिकारियों ने कोरोना कर्मचारियों को डयूटी पर न आने का आग्रह किया ऐसे में कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और परिवार के पालन पोषण की चिंता सता रही है।

वीओ-कोविड कर्मचारी स्टाफ मोहिनी शर्मा ने कहा कि डीसीएचसी में पिछले 3 सालों से सेवाएं दे रही हूं ऐसे में विभाग की तरफ से ड्यूटी पर आने के लिए मना कर दिया गया है उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से यह कहा गया है कि कोविड-19 छोरियों का एक्सटेंशन लेटर नहीं आया है ऐसे में कोई भी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आएगा उन्होंने कहा कि सरकार से मांग है कि करो ना कर्मचारियों के लिए स्थाई पॉलिसी बनाएं और क्षेत्रीय अस्पतलों में खाली पदों पर भर्ती किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 3000 कर्मचारियों हटाया गया है ऐसे में कर्मचारी मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जगह जगह पर प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक मुलाकात नहीं हो पाई है उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार कोरोना  कर्मचारियों का अनुबंध बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्मचारियों ने कोविड-19  उस दौर में लोगों की सेवा की है जब इंसान को इंसान से डर रहा था ऐसे में हम लोगों ने आगे आकर मोर्चा संभाला है और पिछले 3 सालों से समाज को बचाने के लिए अपनी जोखिम में डाल कर लोगों की सेवा की है। उन्होंने कहा कि सरकार हमारे बारे में सोचें और हमारा भविष्य सुरक्षित करें।
वीओ- कोविड कर्मचारी स्टाफ नर्स छाया ने कहा कि डीसीएचसी मैं पिछले 3 सालों से काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि बहुत सारे कर्मचारी दूसरे जिला से डीसीएचसी में कार्य कर रहे हैं जो यहां पर क्वार्टर लेकर सेवाएं दे रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में पिछले 2 महाशय वेतन नहीं मिल रहा है जिसके चलते किराए का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं और परेशानियों का सामना कर रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना कर्मचारियों के बारे में कुछ नहीं सोच रही है ऐसे में 3 साल के बाद हम कहां जाएंगे उन्होंने कहा कोरोना का हाल में अपनी और अपने परिवार की जान की परवाह किए बिना सेवाएं दी है जब मां ने बेटे को बहन ने भाई को बेटे ने पिता को अकेले छोड़ा था। उस दौरान करोना कर्मचारियों ने समाज को बचाने के लिए अपनी सेवाएं दी है उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश भर के अस्पतालों में हजारों खाली पड़े रिक्त पद है जिसमें  कोरोना कर्मचारियों को सरकार रोजगार दे और भाई पॉलिसी बनाकर कोरोना करो छोरियों का भविष्य सुरक्षित करें।
वीओ- कोरोना कर्मचारी स्टाफ नर्स मीनाक्षी ने कहा कि 30 जून को अनुबंध खत्म हुआ है जिसके बाद सरकार की तरफ से अनुबंध को बढ़ाया नहीं गया है उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश भर के कोरोना कर्मचारी जगह जगह पर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए धर्मशाला और हमीरपुर में भी गए थे लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई है उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार हमारे हनुमंत को बढ़ाएं उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में विभाग की तरफ से कोरोना को ड्यूटी पर ना आने के लिए कहा गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री महोदय से हमारी मांग है कि हमारे अनुबंध को बढ़ाएं और अस्पताल में खाली पदों पर कोरोना कर्मचारियों को तैनात करें पॉलिसी बनाकर भविष्य सुरक्षित करें।
बाईट-मोहिनी शर्मा,कोरोना कर्मचारी स्टाफ नर्स कुल्लूबाईट-मीनाक्षी,कोरोना कर्मचारी स्टाफ नर्स कुल्लू
बाईट-छाया,कोरोना कर्मचारी स्टाफ नर्स कुल्लूरिपोर्ट- तुलसी भारती संवाददाता कुल्लू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now