कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
ईको टूरिज्म से युवाओं को घर द्वार पर मिलेगा स्वरोजगार – केहर सिंह खाची
कहा-जंगलों में सूखे गीले वन संपदा को 3 माह के भीतर डिपुओं में किया जाएगी एकत्र
वन विभाग में खाली पदों को भरने के लिए मुख्यमंत्री से किया आग्रह
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने कुल्लू परिधिगृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में आगामी 10 वर्षों के भीतर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है।उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश सरकार के वन,जल और पर्यटन के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की विकासात्मक योजनाओं को अमलीजामा बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करने के लिए नीतिगत फैसले लिए गए हैं उन्होंने कहा कि जंगलों में वन संपदा हमारी अनमोल धरोहर है जिसके लिए आने वाले 3 माह के भीतर जंगलों में सूखे पेड़ और गीले पेड़ों को डिपो तक पहुंचाने के लिए प्रयास किए जाएंगे उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए के देवदार कायल बा अन्य पेड़ बड़ी संख्या में जंगलों में सूखे हुए हैं और कई जगह पर लकड़ी सड़कर खत्म हो रही है। जिससे प्रदेश सरकार को नुकसान हो रहा है उसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चिंतित है उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश सरकार के राजस्व को बढ़ावा देने के लिए आने वाले 3 माह के भीतर लकड़ियों को डिपो तक पहुंचाने के लिए कार्य किए जाएंगे और इसके लिए व्यवस्था की जा रही है उन्होंने कहा कि वन विभाग में कर्मचारियों के खाली पद पड़े हुए हैं जिनको भरने के लिए भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है जिसमें प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने प्रतिवर्ष 100000 युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है उन्होंने कहा कि वन विभाग में विभिन्न रिक्त पदों को भरने से युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार ने कर्मचारियों ओल्ड पेंट पहल करने का वादा किया था जिसको निभाया है उन्होंने कहा कि निगम और बोर्डों के कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का लाभ मिले इसके लिए भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को विकसित करने के लिए इको टूरिज्म के तहत खाली जगह में टूरिज्म की गतिविधियां शुरू की जाएगी जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे उन्होंने कहा कि इसको लेकर भी प्रारूप तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को कांग्रेस पार्टी ने बनाया है जहां पर बिजली पानी शिक्षा सड़क के साथ-साथ अन्य सुविधाएं प्रदेश की जनता को दी है उन्होंने कहा कि उसका जीता जागता उदाहरण है कि जगह-जगह पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा किए उद्घाटन और शिलान्यास के पत्थर मिलेंगे और उन शिक्षण संस्थानों में पढकर प्रदेश के युवा देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी डॉक्टर इंजीनियरिंग वैज्ञानिक बनकर अपनी सेवाएं दे रहे।