कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
नाकामियों से भरा रहा सरकार का 6 माह का कार्यकाल : गोविंद सिंह ठाकुर।
पूर्व की भाजपा सरकार के दौरान शुरू की गई योजनाओं का श्रेय लेने का कर रहे है प्रयास।
न्यूज मिशन
मनाली
पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार के 6 माह पूरे होने पर हमला बोला है तथा आरोप लगाया कि सरकार अब तक हर मोर्चे पर विफल रही है। सरकार के 6 महीने सिर्फ नाकामियों के लिए जाने जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों के समय 10 गारंटियां देकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार अब हिमाचल की जनता के हितों को भूल गई है और अब सिर्फ पूर्व की भाजपा सरकार के दौरान शुरू की गई योजनाओं का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनाली में कांग्रेस नेता कोई एक ऐसी योजना बताएं जिसे वह स्वयं लेकर आए हो। मनाली शहर के लिए बनी सीवरेज योजना भी भाजपा के कार्यकाल में ही स्वीकृत हुई है। इसका बाकायदा पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलान्यास भी किया है। उस दौरान इसके लिए 162 करोड़ मंजूर हुए थे। इसके बाद इस योजना के विस्तार की जरूरत महसूस हुई। नए सिरे से सर्वे किया गया और सीवरेज के साथ पेयजल योजना भी शामिल की गई। इसके लिए 385 करोड़ रुपये भी उनके कार्यकाल में ही मंजूर हुए हैं। अब सिर्फ एमओयू साइन करने की औपचारिकता रह गई थी। उन्होंने कहा कि दो बैलीब्रिजों की मरम्मत के लिए ऐसे कार्यक्रम हुए मानों सरकार ने नए पुल बनाए हो। भाजपा शासन काल में फोरलेन पुल बना। डबललेन सड़क तैयार करके दी गई। बैलीब्रिज की मरम्मत के लिए भी केंद्र सरकार के एनएचएआई ने ही राशि मंजूर की। प्रदेश सरकार को इसमें कोई योगदान नहीं है ।
|