खेलबड़ी खबरलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश

5 से 8 अक्टूबर तक होगा लाहुल स्पीति में रैली ऑफ हिमालयाज का आयोजन – राहुल कुमार

जिला प्रशासन व फेडरेशन ऑफ दी मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में होगी रैली आयोजित

न्यूज़ मिशन

केलांग

जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में जिला प्रशासन व फेडरेशन ऑफ दी मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया के संयुक्त सहयोग से रैली ऑफ हिमालयाज के तीसरे संस्करण का लाहुल स्पीति में 05 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 तक आयोजन किया जाएगा ।उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि रैली ऑफ हिमालयाज के इस रैली के आयोजन से जिला के पर्यटन व्यवसाय को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा और विश्व के पर्यटन मानचित्र पर अनछुए पर्यटन स्थलों को भी उजागर करने में रैली ऑफ हिमालयाज का संयुक्त आयोजन एक मील का पत्थर साबित होगी |राहुल कुमार ने बताया कि ग्रेट हिमालय के गोद में बसे जिला लाहुल स्पीति के इन खूबसूरत पहाड़ों में अपार नैसर्गिक सौंदर्य का दीदार करने के लिए देश विदेश के एक्सट्रीम मोटर स्पोर्ट्स के रैली रेसर भी उत्सुक है |
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि जिला में साहसिक व शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना के तहत प्रयास किए जा रहे हैं और इसी कड़ी में इस एक्सट्रीम एवं एडवेंचरस रैली का भी आयोजन किया जा रहा है और जिला के युवाओं को पर्यटन व्यवसाय से जोड़ने के मकसद से विशेष रूप से स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए भी बल दिया जा रहा है |उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होने वाली यह रैली सिस्सू से ग्रामफू -रोहतांग,लोसर- काजा, काजा से लोसर ग्रामफू होते हुए 8 अक्टूबर को सिस्सू पहुंचेगी | जिला के अनछुए पर्यटन स्थलों को भी उजागर करने की दिशा में टाइम,स्पीड व डिस्टेंस को निर्धारित करते हुए सिस्सू से जिस्पा व बारालाचा दर्रा तक भी एक्सट्रीम एवं एडवेंचरस रैली को 6 अक्टूबर को भी शामिल किया गया है | उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को रैली ऑफ हिमालयाज का आगाज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा |

उपायुक्त ने बताया कि यह रैली भारत में मोटरस्पोर्ट्स के लिए गवर्निंग बॉडी फॉर फेडरेशन ऑफ द मोटरस्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एफ एम एस सी आई ) द्वारा विधिवत रूप से अनुमोदित है और भारत सरकार के युवा मामलों और खेल मंत्रालय से संबद्ध है। हिमालयन एक्स-ट्रीम मोटरस्पोर्ट्स के अध्यक्ष सुरेश राणा ने उपायुक्त राहुल कुमार से रैली के सफल आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर सहयोग के लिए प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि संघ लाहौल स्पीति में राष्ट्रीय स्तर की मोटो रैली आयोजित कर रहा है इस रैली में देश के दिग्गज फोर व्हील व मोटरबाइक रैली रेसर शामिल होंगे । रैली के सफल आयोजन को लेकर यह रहेगा शेड्यूल व रूट चार्ट।

पहला दिन 5 अक्टूबर 2023 को सिस्सू में स्क्रूटनी डे, सिस्सू मैदान से औपचारिक झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जाए गा, शाम को ग्रामफू से रोहतांग टॉप तक फोर व्हील्स का 15 किलोमीटर दूरी का नाईट स्टेज होगा।

दूसरा दिन 6 अक्टूबर 2023 को दूसरा चरण जो ग्रामफू से लोसर के बीच होगा इस के बाद लोसर से काजा के लिए वाहनों का काफिला सामान्य तौर पर रवाना होगा।

6 अक्टूबर को ही जिला के अनछुए पर्यटन स्थलों को भी उजागर करने की दिशा में टाइम,स्पीड व डिस्टेंस को निर्धारित करते हुए सिस्सू से जिस्पा व बारालाचा दर्रा वापिस जिस्पा तक रैली आयोजित की जाएगी| यह रैली भी एक्सट्रीम एवं एडवेंचरस रैली ऑफ हिमालयाज में ही शामिल रहेगी |

तीसरे दिन 7 अक्टूबर 2023 को,इस दिन काजा में रैली का मंचन होगा।

चौथे दिन 8 अक्टूबर 2023 यह आखिरी दिन रहेगा जिसमें प्रतिभागी लोसर से ग्रामफू तक प्रतियोगिता रैली में शामिल होंगे और मंचन के उपरांत वाहन सामान्य गति से सिस्सू के लिए रवाना होंगे|

सिस्सू में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now