प्रिंसिस सूत्रधार बनी कृतिका, फस्ट रनरअप अरिश्मा
नलवा सैकिंड रनरअप डडेन भाटिया ने जीता खिताब
विभिन्न विधाओं में छात्र कलाकारों ने जीते दर्जनों पुरस्कार
जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार और युवा नेता भाविक ठाकुर ने विजेता उप विजेताओं को किया सम्मानित
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय में ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में सूत्रधार कला संगम की 46 वीं वर्षगांठ उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। स0मापन समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने बतौर मुख्य अतिथि और युवा नेता भाविक ठाकुर ने विशेष अतिथि शिरकत की। इस मौके पर सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन ने मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि को कुलवी टोपी, मफलर व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया। ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में रात्रि 10ः00 बजे तक भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। जिसमें लोक गायिका अर्पिता ट्विंकल पायल प्रदीप कपूर ने खूबसूरत प्रस्तुति दी। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार और युवा नेता भाविक ठाकुर ने विभिन्न विधाओं में विजेता उपविजेता छात्र कलाकारों को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण प्रिंसिस सूत्रधार रहा इसमें 15 प्रतिभागियों ने अंतिम राउंड तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया प्रिंसिस सूत्रधार प्रतियोगिता की विजेता कृतिका रही जबकि फर्स्ट फस्ट रनरअप अरिश्मा नलवा सैकिंड रनरअप दडेन भाटिया ने खिताब जीता, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार और युवा नेता भाविक ठाकुर ने प्रिंसेस सूत्रधार की विजेता, रनरअप, सैकिंड रनरअप को ताज पहनाकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने अपने कर कमलों के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में चंद्र मोहन कपूर, राजेंद्र प्रसाद शर्मा और राजेश शर्मा राजा ने अहम भूमिका अदा की। वही कोरियोग्राफर प्रिंसेस सूत्रधारा अंकिता ने अपनी अहम भूमिका निभाई। लोकगीत प्रतियोगीता में पहले स्थान पर डेहली पब्लिक स्कूल मनाली, द्वितीय स्थान पर कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल माहौल, तृतीय स्थान पर भारत भारती ढालपुर कुल्लू और राजकीय कन्या माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर रहा। वही फिल्म गीत प्रतियोगिता में पहले स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर, दूसरे द्वितीय स्थान पर नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड स्कूल कुल्लू रहा, तृतीय स्थान पर भारत भारती ढालपुर और कुल्लू वैली स्कूल रामशिला ने बाजी मारी। वही लघु नाटक में पहले स्थान पर भारत भारती ढालपुर कुल्लू, द्वितीय स्थान पर मैक्स इंटरनेशनल स्कूल जिया और तृतीय स्थान पर कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मोहल और साइंस स्टार कुल्लू ने बाजी मारी। समूह नृत्य प्रतियागीता में भारत भारती ढालपुर कुल्लू पहला स्थान, द्वितीय स्थान पर साईं स्टार ढालपुर कुल्लू और तृतीय स्थान कुल्लू वैली स्कूल रामशिला और ट्रिनिटी स्कूल मोहल रहा, लोक नृत्य प्रतियोगिता में भारत भारती ढालपुर पहला स्थान, सांई स्टार ढालपुर कुल्लू द्वितीय स्थान, तृतिय स्थान के लिए शहीद बालकृष्ण ढालपुर कुल्लू और डेहली पब्लिक स्कूल मनाली रहा। वही प्रिंस सूत्रधार का खिताव भारत भारती की कृतिका ने कव्जा किया। वही फर्स्ट रनर अप अरिमा नलवा भारत भारती स्कूल रहा द्वितीय रन अप के लिए दडेन भुटिया डीएवी माहौल न बाजी मारी