कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
1 के.वी. बरशैणी लाईन की आवश्यक मुरम्मत हेतु इसके अन्तगर्त आने वाले गाँव सुमा रोपा, कटागला, कसोल, चोज, ग्राहन, रशोल, मणिकरण, रासकट, बरशैणी, तुलगा, पुलगा, शिल्ला, तोश, नखथान तथा आस पास
न्यूज मिशन
कुल्लू 17 जून 2023
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल जरी ने जानकारी देते हुए कहा कि 11 के.वी. मनिकरण व 11 के.वी. बरशैणी लाईन की आवश्यक मुरम्मत हेतु इसके अन्तगर्त आने वाले गाँव सुमा रोपा, कटागला, कसोल, चोज, ग्राहन, रशोल, मणिकरण, रासकट, बरशैणी, तुलगा, पुलगा, शिल्ला, तोश, नखथान तथा आस पास के इलाको में दिनांक 21 जून 2023 व 22 जून 2023 को दो दिन के लिए प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने वहां की स्थानीय जनता से सहयोग की अपील की है।