राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की लोकप्रियता से भाजपा भयभीत-इंदु पटियाल
कहा-केंद्र सरकार ने 9 वर्षो में किसान, बागवान, बेरोजगार युवाओं और खिलाडियों के साथ अन्याय व शोषण किया
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हिंदू पटियाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्दे नज़र कुल्लू की जनसभा में अनेकों बचकाने वक्तव्य दिए जैसे हिमाचल के हर क्षेत्र में मोदीजी ने तप किया है,उन्हें ये मालूम होना चाहिए कि तपस्वी भेदभाव, अन्याय और झूठ फरेब से कोसों दूर रहते हैं और हरेक व्यक्ति के खाते में 15 लाख, प्रतिवर्ष करोड़ों नौकरियां,सस्ता राशन देने का वादा और रामराज्य के दिवास्वप्न दिखा कर सत्ता नहीं हथियाते। ना ही आम जनता को महंगाई,टैक्स लगा कर अमीर उद्योगपतियों के कर्ज मुआफ करते। किसान, बागवान, बेरोजगार युवाओं और खिलाडियों तक के साथ अन्याय व शोषण किया जा रहा है, न्याय के लिए गुहार लगाने बालों पर पुलिस बल का प्रयोग कर, आंदोलन को कुचलने का कार्य मोदी सरकार ने किया है जो सर्वदा लोकतांत्रिक व्यवस्था के विरुद्ध कार्य है। कहते हैं कि परिवार की राजनीति समाप्त की है तो ये एक और झूठ बोला जा रहा है क्योंकि भाजपाई गांधी परिवार की लोकप्रियता से भयभीत हैं, इसीलिए पूरे गोदी मीडिया को उनके खिलाफ दुष्प्रचार में लगा दिया है वावजूद इसके भारत की जनता ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को सर आंखों पर बिठाया। अपने प्रतिद्वंदियों के विरुद्ध सीवीआई, ईडी की जांच बिठाना केंद्र सरकार का रिवाज रहा है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की। उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर टीवी डिबेट में परोसा जाता है , फिर भी कांग्रेस हिमाचल और कर्नाटका में विजयी हुई। जनता भाजपा के निरंकुश रवैये से वाकिफ हो गई है। किसी भी लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु विपक्ष जरूरी होता है जबकि भाजपा विपक्षी पार्टियों को कुचलकर, उनके नेताओं को आरोप, प्रत्यारोप में उलझाकर बल्कि जेल भिजवाकर अपना उल्लू सीधा करने में जुटी है। इंदु पटियाल ने कहा कि नड्डाजी को ये याद रखना चाहिए कि आंदोलनरत किसानों पर भाजपा के नेताओं ने गाड़ियों से रौंदा था, खिलाडियों का यौन शौषण करने वाले भाजपाई नेता पर कार्यवाई न कर उल्टा खिलाड़ियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, क्या ऐसे कृत्यों से देश का मान बढ़ाया जा रहा है ? जयराम सरकार की उपलब्धियों में पेपर लीक कर नौकरियां बेची गई, बाहरी राज्यों के लोगों को विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानों में उच्च पदों पर नियुक्तियां की और कोरोना काल में स्वास्थ्य घोटाला जैसे कारनामे हुए। यदि उपलब्धियां गिनाई तो नड्डाजी कुछ खामियां भी गिना देते।