पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बिछाया जाल
कुल्लू
कोलीबेहड़ इलाके में विभिन्न प्रकार की शराब की खेप और जहरीली शराब की 8 खाली पेटियों की बरामदगी मामले में न्यायालय ने आरोपी की अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है। मंगलवार को आरोपी की अग्रिम जमानत अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई थी। करीब 4 दिन पहले आबकारी एवं कराधान विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने कोलीबेहड़ इलाके में छापेमारी की थी। इस दौरान वहां पर आरोपी के ठिकाने से अंग्रेजी शराब, बीयर व रम की खेप मिली थी। वहीं वीआरवी फूल्स संतरा शराब की भी 8 खाली पेटियां मिली थीं। आरोपी इस कार्रवाई के दौरान फरार हो गया था और उसके बाद उसने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी। मंगलवार को अर्जी पर सुनवाई के दौरान न्यायालय ने इसे खारिज कर दिया। आरोपी को पहले से भय था कि कोर्ट उसकी अर्जी को नामंजूर कर सकता है इसलिए वह कोर्ट में नहीं आया। अब पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया है। एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि आरोपी की अग्रिम जमानत अरजी को न्यायालय ने खारिज कर दिया है अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।