क्राइम
क़ुल्लू के त्रेहण के समीप एचआरटीसी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 2 व्यक्तियों की मौत, 5 घयाल
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढस
प्रशासन मृतकों को 50,50 हजार घायलों को 15,15 हजार रूपये की दी फौरी राहत
बस में सवार थे ड्राइवर कन्डेक्टर समेत 7 लोग
न्यूज मिशन
कुल्लू
जिला कुल्लू के भुंतर-निरोगी मार्ग में त्रेहण नके समीप एचआरटीसी की बस 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि चालक-परिचालक सहित 5 लोग घायल हो गए हैं। बस में चालक परिचालक सहित 7 लोग सवार थे। घायलों में 1 महिला की गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा त्रैहण के पास पेश आया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत बचाब कार्य शुरू किया। घायलों को हालांकि पहले तेगूवेहड सीएचसी लाया गया लेकिन बाद में उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। घयालों में गंभीर रुप से घयाल प्रिया शर्मा की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस एचपी 66- 1730 निरोगी से भुंतर आ रही थी तो इस दौरान त्रैहण के पास मोड़ काटते हुए बस करीब 250 मीटर नीचे जा गिरी।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है।जबकि 5 लोग घायल हुए हैं।
वीओ-एसपी क़ुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि हादसे में मृत लोगों में गोदावरी पत्नी गुरबचन मंगलौर (40)बंजार, विजय कुमार पुत्र जीतराम पीपल आगे भुंतर(30) शामिल है।जबकि हादसे में घायल लोगों में प्रिया शर्मा पत्नी यश शर्मा भल्याणी कुल्लू (30), रूम सिंह पुत्र होत राम पीपल आगे भुंतर (30), चालक दिनेश पुत्र कर्म सिंह कहन वाल मंडी (47), परिचालक दीपक पुत्र स्वर्गीय रजनीश बगीचा भुंतर (30) शामिल है।
वीओ-सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने ने बताया कि शाम करीब 6:00 बजे के समय अचानक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसके बाद स्थानीय आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचकर घायलों तो इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया उन्होंने कहा कि इस हादसे में तो लोगों की दुखद मृत्यु हुई है जबकि 5 लोग घायल हैं जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है । उन्होंने कहा कि बस हादसे के बाद घायलों को वक्त पर रेस्क्यू कर उपचार की सुविधा मिली हादसे में घायल व्यक्तियों का क्षेत्रीय स्तर कुल्लू में इलाज चल रहा है। मृतकों के परिजनों को सांत्वना दें इस दौरान उन्होंने कहा कि हादसे में घायल लोगों को सरकार प्रशासन की ओर से 15-15 हज़ार रुपए फौरी तौर पर राहत प्रदान की है जबकि मृतक के परिजनों को 50-50 हजार ऊपर सॉरी राहत के रूप में दिए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राहत मेंन्यू के हिसाब से आने वाले 1 सप्ताह के भीतर मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।