कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

सैंज में पर्यटक वाहन दुर्घटनाग्रस्त 4 पर्यटक घायल न्यूज़ मिशन

सैंज में पर्यटक वाहन दुर्घटनाग्रस्त 4 पर्यटक घायल
न्यूज़ मिशन
सैंज /कुल्लू
कुल्लू जिला की रेंज घाटी में पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें सवार 4 पर्यटक घायल हुए हैं। घायल पेट को को इलाज के लिए सैंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया है। मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात से सैंज -शांघड घूमने आए पर्यटकों की कार पुल से नीचे दुर्घटनाग्रस्त हुई रविवार शाम को 04:30 बजे सैंज घाटी के शांघड में बरशांघड वाटरफाल के पास हुआ । इस हादसे में 4 पर्यटक की हालत नाजुक है।गुजरात के 4 सैलानी रविवार को गाड़ी ना GJI2FD0009 में सवार होकर शांघड में बरशांघड वाटरफाल घूमने के लिए गए थे पर्यटक बापसी पर पुल की तंगी व रिलिंग न होने के कारण गाड़ी हादसे का शिकार हो गए । गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now