बड़ी खबरलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश
दिल्ली से लेह बस रूटे पर 1026 किलोमीटर का रोमांच का सफर हुआ शुरू
17480 हजार फीट की ऊंचाई पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पर्यटकों मिलेगी यातायात
दिल्ली-लेह सबसे लंबे रूट पर शुरू हुई बस सेवा
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल पथ परिवहन निगम केलंग डिपो आज से देश के सबसे लंबे और ऊंचाई वाले लेह-दिल्ली रूट पर बस शुरू कर दी है बारालाचा,सरचू, तंगलंगला, लाचुंगला दर्रा होते हुए दिल्ली से लेह तक करीब 1026 किलोमीटर लंबे सफर तय करेगी और और प्रति सवारी 1740 रुपये किराया होगा। पिछले साल 15 मई को यह बस सेवा शुरू हुई थी। इस बार खराब मौसम के चलते बस सेवा देरी से आरंभ हुई निगम के केलंग डिप्पु के क्षेत्रीय प्रबंधक अंचित शर्मा ने आज केलंग से लेह की ओर जाने वाले चालक परिचालक सहित यात्रियों को खतग पहनाकर सम्मनित किया क्षेत्रीय प्रबंधक अंचित शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष 15 सितंबर से बन्द दिल्ली लेह बस सेवा को आज से आरंभ कर दिया है ,इस बार भी खराब मौसम के कारण बस सेवा देरी से आरंभ हुई है दिल्ली लेह की कुल सफर 1026 किलोमीटर लंबे दिल्ली लेह रूट पर तीन चालक और दो परिचालक सेवाएं देंगे। और तीन ऊंचे दर्रो बारालाचा ,तंगलंगला व लाचुंगला दर्रे से होकर गुजरेगी । उन्होंने पहले दिन सफर करने वाले यात्रियों को शुभकामनाएं दी ।