कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
कुल्लू पुलिस ने अफीम की अवैध खेती करने बालों पर कसा शिकंजा
कुल्लू पुलिस ने अफीम की अवैध खेती के 285000 पौधे किए नष्ट
27 मामलें दर्ज कर अफीम की अवैध खेती करने वालों पर की जा रही कड़ी कार्रवाई
सैंज घाटी के खोड़ागाड में 7 खेतों में अफीम की खेती के 81054 पौधे बरामद कर किए नष्ट
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश पुलिस का नशे की अवैध खेती के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस ने अफीम की अवैध खेती करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है इसी कड़ी में विभिन्न थाने चौकियों के अंतर्गत 27 मामले दर्ज किए हैं जिनमें 285000 अफीम के पौधे नष्ट किए हैं कुल्लू पुलिस ने सबसे बड़ा मामला सैंज घाटी के खोड़ागाड में वन भूमि पर 81 हजार 54 अफीम के पौधे बरामद कर नष्ट किए हैं। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है।
– एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि कुल्लू जिला में अफीम की अवैध खेती को नष्ट करने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत कुल्लू पुलिस ने अफीम की अवैध खेती के 27 मामले दर्ज किए है जिसमें 285000 अफीम के पौधे सीज किए कर नष्ट किए हैं। उन्होंने कहा कि अफीम की खेती में सबसे बड़ा सीजर सैंज थाना क्षेत्र के तहत है जहां पर 81000 अफीम के पौधे बरामद कर नष्ट किए हैं उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से एनडीपीएस एक्ट 18 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जिसमें अफीम की अवैध खेती की भूमि के राजस्व रिकॉर्ड की डिमार्केशन कर आगामी कार्रवाई की जाएगी ।