चंद्रा नदी के वाम तट पर गौशाल पुल से यंगला पुल तक वैकल्पिक सड़क मार्ग निर्माण के लिए योजक परियोजना अधिकारियों से रखी मांग -रवि ठाकुर
कहा-सर्दियों में एवलांच के कारण लंबे समय तक बंद रहता है मार्ग
चंद्रा नदी के वाम तट पर गौशाल पुल से यंगला पुल तक वैकल्पिक सड़क मार्ग निर्माण के लिए योजक परियोजना अधिकारियों से रखी मांग -रवि ठाकुर
कहा-सर्दियों में एवलांच के कारण लंबे समय तक बंद रहता है मार्ग
केलांग
सीमा सड़क संगठन के योजक परियोजना के चीफ इंजीनियर जितेंद्र प्रसाद ने अन्य अधिकारियों के साथ आज लाहोल का दौरा किया। बीआरओ की इस टीम के साथ लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर भी उपस्थित रहे। दालंग पहुंचने उन का स्वागत किया , ओर चंद्रा नदी के वाम तट पर गौशाल पुल से यंगला पुल तक वैकल्पिक सड़क मार्ग निर्माण की मांग रखी। तांदी पुल से दालंग तक 5 किलोमीटर की सड़क एवलांच के लिहाज से खतरनाक है,ओर सर्दियों में अधिकतर समय सड़क अवरुद्ध ही रहता है। रवि ठाकुर ने चीफ इंजीनियर से मांग की है कि जब भी जैसे ही यह सड़क योजक परियोजना के अधीन आता है तो यंगला से गौशाल पुल तक वैकल्पिक सुरक्षित मार्ग का निर्माण हो। रवि ठाकुर ने बताया कि जितेंद्र प्रसाद ने आश्वासन दिया है ,की जैसे ही योजक की टीम शिंकुला टनल का निर्माण शुरू करेगी,तो उस दौरान लाहौल के लोगों की इस मांग पर गंभीरता से विचार करेगी।