बंजार के जलोड़ा में खाई में गिरी एक पर्यटक महिला की हुई मौत
बंजार के जलोड़ा में खाई में गिरी एक पर्यटक महिला की हुई मौत
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के औट- लुहरी नेशनल हाईवे 305 में दोपहर करीब 4 बजे के समय पर्यटक वाहन गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।इस हादसे में एक पर्यटक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि पांच घायलों को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बात क्षेत्रीय अस्पताल बंजार इलाज के लिए पहुंचाया जहाँ पर उनका ईलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। मृतक महिला दिल्ली की रहने वाली है जो अपने परिवार के साथ बंजार घूमने के लिए आई थी।इस हादसा में 05 व्यक्ति घायल हुये तथा 01 महिला (गजला नजरीन W/O मोहम्मद आफिज निवासी दिल्ली, करीब 60साल) की मृत्यु हो गई है।
घायल व्यक्तियों का विवरण निम्न है:-1. चालक गौरव पुत्र श्री केवल सहानी R/O इन्द्रापूरम गाजीयावाद (29 साल)2. मोनिका हाफिज पुत्री मोहम्मद हाफिज सिदगी R/O पोरिसा आफिस उतम नगर नियर नवादा सुखी राम पार्क नई दिल्ली (26 साल)3. ऐनफ पुत्री मोहम्मद हाफिज सिदगी R/O पोरिसा आफिस उतम नगर नियर नवादा सुखी राम पार्क नई दिल्ली (30 साल)4. पोरिया पुत्री मोहम्मद हाफिज सिदगी R/O पोरिसा आफिस उतम नगर नियर नवादा सुखी राम पार्क नई दिल्ली (27 साल)5. फैसल पुत्री मोहम्मद हाफिज सिदगी R/O पोरिसा आफिस उतम नगर नियर नवादा सुखी राम पार्क नई दिल्ली । उपरोक्त सभी घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु CHC BANJAR लाया गया है। अभियोग के अन्वेषण में आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही
एसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब 4:00 बजे के आसपास पुलिस स्टेशन बंजार में सूचना मिली की पर्यटकों की स्विफ्ट कार खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई है और उन्हें कहा कि इस घटना में एक पर्यटक महिला की मौत हुई है और 5 घायलों को इलाज के लिए बंजार अस्पताल में पहुंचाया है उन्होंने कहा कि पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है घटना की तफ्तीश की जा रही है उन्होंने कहा कि पर्यटक दिल्ली के रहने वाले हैं जो परिवार के साथ बंजार घूमने के लिए आए थे उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।