ग्रामफू से काजा कुंजुम दर्रा मार्ग का कल होगा संयुक्त निरीक्षण -राहुल कुमार
सीमा सड़क संगठन, प्रशासन व पुलिस अधिकारी केलांग व काजा दोनों ओर से करेंगे सयुंक्त निरीक्षण
निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर होगा वाहनों के आवाजाही का शेड्यूल जारी
न्यूज मिशन
केलांग 30 मई
उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने सीमा सड़क संगठन के ग्रामफू कुंजम दर्रा काजा मार्ग बहाली में जुटे अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामफू से काजा वाया कुंजम दर्रा (14,931 फुट) ऊँचे मार्ग को बुद्ध वार 31 मई को संयुक्त निरीक्षण के उपरांत निर्णय के अनुसार ही आवाजाही के लिए खोला जाएगा | संयुक्त निरीक्षण में सीमा सड़क संगठन 108 आर सी सी काजा से व 94 आर सी सी ग्रामफू के ऑफिसर कमांडिंग दोनों तरफ से छोटा दरा में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस दल के साथ संयुक्त निरीक्षण के उपरांत निर्णय लेंगे | हालांकि यह मार्ग सीमा सड़क संगठन ने पिछले कल ही बहाल कर दिया था | लेकिन मार्ग में अवरोध व चौड़ीकरण के लिए सीमा सड़क संगठन की मशीनरी कार्य कर रही है |राहुल कुमार ने बताया कि कल दोनों तरफ से अधिकारियों के संयुक्त निरीक्षण में वास्तविक स्थिति जांचने के उपरांत इस मार्ग पर हल्के व भारी वाहनों के आवाजाही का निर्णय लिया जाएगा और पुलिस विभाग द्वारा वाहनों की आवाजाही का शेड्यूल जारी किया जाएगा |