मनाली ग्रीन टैक्स बैरियर हेलीपोर्ट निर्माण को सरकार ने किया फाइनल -सुनयैना शर्मा
कहा-पिरडी में हेलीपोर्ट की प्रक्रिया को किया विड्रॉ
मनाली ग्रीन टैक्स बैरियर हेलीपैड को लेकर एफसीए केस स्वीकृति को लेकर सरकार को भेजा
न्यूज मिशन
कुल्लू
प्रदेश सरकार के द्वारा पर्यटन को विकसित करने के लिए सभी जिला में हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। कुल्लू जिला के मनाली विधानसभा क्षेत्र में ग्रीन टैक्स बैरियर के समीप हेलीपोर्ट निर्माण सरकार नव जगह फाइनल की है जिसके बाद पर्यटन विभाग के द्वारा एफसीए केस की औपचारिकता पूरी कर स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा है। मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर मैं हेलीपोर्ट निर्माण से कुल्लू मनाली आने वाले यात्रियों को हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी।जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू सुनयैना शर्मा ने बताएं कि मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर के समीप हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर पर्यटन विभाग की तरफ से एक केस सरकार को भेजा है उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के पीरढ़ी में हेलीपोर्ट कविता क्या गया है उन्होंने कहा कि पिरडी में रोपवे का निर्माण के साथ साथ और भी कई चीजें बनाई जा भी है और रोपवे और हेलीपोर्ट का एक साथ निर्माण करना संभव नहीं है इसलिए रोपवे को विड्रॉ किया गया है। उन्होंने कहा कि मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर के समीप हेलीपोर्ट निर्माण को लेकर पर्यटन विभाग की तरफ से एफसीए की औपचारिकता के संबंध में दस्तावेज सरकार को भेजे हैं जिससे सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद ग्रीन टैक्स बैरियर के समीप हेलीपोर्ट का निर्माण किया जाएगा जिससे लोगों को हवाई यात्रा की सुविधाएं मिलेगी।