DC कुल्लू का ऑफिशल फेसबुक पेज हैक- आशुतोष गर्ग
कहा- ऑफिशियल पेज को किया जा रहा ब्लॉक
हैकर्स ने डीसी कुल्लू के फेसबुक पेज पर अश्लील सामग्री की अपलोड
न्यूज़ मिशन
कुल्लू 22 मई
: हैकर्स के निशाने पर केवल आम लोग ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज भी रहते हैं. अक्सर हम देखते हैं कि बड़े एक्टर्स या नेताओं सहित प्रशासनिक अधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी हैक हो जाते है। ताजा मामले में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के उपायुक्त का ऑफिशल फेसबुक पेज हैक किया गया। हैकर्स ने इतना ही नहीं बल्कि फेसबुक पेज पर अश्लील सामग्री भी अपलोड की गई है। जैसे ही उपायुक्त के ऑफिशल फेसबुक पेज को स्थानीय लोगों ने देखा तो उन्होंने इसकी सूचना डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग को दी।
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि हैकर्स द्वारा उपायुक्त कुल्लू के ऑफिशल फेसबुक पेज को हैक किया गया है जिसमें कई प्रकार की अश्लील सामग्री भी अपलोड की जा रही है उन्होंने बताया कि फेसबुक पेज को ब्लॉक किया जा रहा है।