बिजली महादेव सड़क चौड़ाई के कार्य मे ठेकेदार की लापरवाही से लोग परेशान- सर चंद
कहा-4 किलोमीटर सड़क चौड़ाई के कार्य मे नहीं हो रहा क्वॉलिटी वर्क
सड़क पर ढाई 3 फीट गड्ढों से वाहनों के चेंबर हो रहा खराब पानी की सप्लाई भी हुई प्रभावित
पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय से सटी खराहल घाटी के बिजली महादेव सड़क चौड़ाई का कार्य मैं ठेकेदार की लापरवाही से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रामशिला से 4 किलोमीटर दूर तक सड़क चौड़ाई का कार्य किया जा रहा है लेकिन सड़कों पर 2:30 3 सीट गहरे गड्ढों के कारण सैकड़ों लोगों के वाहनों के चेंबर खराब हो रहे हैं जिसके चलते लोगों को भारी नुकसान हो रहा है वहीं सड़क चढ़ाई के कार्य से पेयजल की सप्लाई भी प्रभावित हुई है जिसके चलते देवधार चौकी डोभी क्षेत्र के लोगों को पानी की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पा रही है। यही नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार के द्वारा सड़क चौड़ाई के कार्य में क्वालिटी वर्क नहीं किया जा रहा है जिसके चलते कटिंग भी सीधी की गई है और क्रेट वॉल लगाकर मिट्टी का भराव किया जा रहा है जिसके चलते सड़क कभी भी खराब हो सकती है और बरसात के दिनों में भूस्खलन से कई मकानों को भी नुकसान की संभावना है ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग को समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा और प्रशासन से जल्द समस्या के समाधान की मांग की।
पुईद पंचायत के प्रधान सर चंद ने बताया कि लालघाटी में बिजली महादेव सड़क को चौड़ा किया जा रहा है उसके लिए सरकार का आभार प्रकट करते हैं उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ाई के कार्य में ठेकेदार की लापरवाही और क्वालिटी वर्क नहीं किया जा रहा है जिसके चलते भविष्य में कई मकानों को खतरा पैदा हो सकता है उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ाई के कार्य में आगे दौड़ पीछे चार्ट की नीति अपनाई जा रही है जिसके चलते सड़क पर ढाई 3 फीट के गड्ढे में वाहनों के चेंबर खराब हो रहे हैं उन्होंने कहा कि धूल मिट्टी से भी क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और फसलें भी खराब हो रही है उन्होंने कहा कि ठेकेदार के द्वारा बुलडोजर नहीं चलाया जा रहा है जिसके चलते मिट्टी और पत्थरों के बीच लोगों को बहनों में यातायात करना पड़ रहा है और राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ाई के कार्य से पेयजल सप्लाई में पानी की पाइप टूट गई है जिसके चलते कई गांव को पीने के पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क निर्माण के कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है जिसके चलते भविष्य में लोगों के घरों और जमीनों को नुकसान झेलना पड़ेगा उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सड़क चौड़ाई के कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि भविष्य में आवाजाही के लिए लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।