तुंग पंचायत मधुमक्खी पालकों को शहद निकालने की मशीन तथा स्मोकर वितरित किए
मधुमक्खी पालन के लिए लोन तथा नाबार्ड द्वारा हर संभव सहायता को लेकर किया जागरूक
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
नाबार्ड वित पोषित परियोजना “हिमाचल प्रदेश के कुल्लू घाटी में शहद आधारित टिकाऊ आजीविका श्रृंखला के विकास के माध्यम से पारंपरिक मधुमक्खी पालन का संरक्षण और प्रबंधन” समीक्षा बैठक और उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन 11 मई 2023 को किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यालय नाबार्ड, शिमला, के मुख्य महाप्रबंधक डॉ सुधांशु के के मिश्रा, महाप्रबंधक श्रीमती ठाकुर मनी नेगी , सहायक प्रबंधक स्नेह लता , जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड कुल्लू ऋषभ सिंह ठाकुर, कांगड़ा सहकारी बैंक के प्रबंधक नवीन गुप्ता जी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में मधुमक्खी पालन के लिए लोन तथा नाबार्ड द्वारा हर संभव सहायता पर चर्चा की गई । कार्यक्रम के संयोजक डॉ सरला शाशनी वैज्ञानिक ‘डी’ गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान, हिमाचल क्षेत्रीय केंद्र एवं डॉ किशोर कुमार तकनीकी अधिकारी ने परियोजना के विभिन्न गतिविधियों से प्रतिभागियों को अवगत करवाया । कार्यक्रम के अंत में तुंग पंचायत के मौन पालकों को शहद निकालने की मशीन तथा स्मोकर वितरित किए गए । इस दौरान संस्थान के कर्मचारी विनोद कुमार (क्षेत्र शोधकर्ता), अजय कुमार तथा तुंग पंचायत के 50 मौन पालक शामिल रहे ।