सीसे स्कूल शालंग के मिड_डे मील की कीचन के समीप हुआ भूस्खलन बाल बाल बची महिला
कुल्लू
कुल्लू जिला की लगघाटी के शालंग साढ़े बारह बजे के आसपास जब मिड डे मील के कीचन में मिड डे मील वर्कर खाना पका रही थी ,तो अचानक कीचन के साथ खेत की बीड एक पुराने बान के बहुत बड़े गोद के साथ कीचन के ऊपर गिर गई।कीचन के दरबाजे के पास एक सेंट्रो गाड़ी खड़ी थी ।उसे थोड़ा बहुत नुकसान जरूर हुआ।
गनीमत यह रही कि इससे किसी तरह से जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
हालंकि, मिड डे मील वर्कर की चीख पुकार से थोड़ी देर तक अफरातफरी का मोहाल जरूर बना। लेकिन,मिड डे मील में कार्यरत वर्कर्स ने एकदम से कीचन से बाहर दौड़ लगाई।जब थोड़ी स्थिति संभल गई तो कीचन से सामान को बाहर खुले में निकाला गया।बच्चों का भोजन बाहर रिमझिम बारिश में बनाना पड़ा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रितेश महंत जी व मिड डे मील प्रभारी श्री सुनील कुमार टीजीटी ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की।
प्रधानाचार्य ने बताया कि जगह की तंगी के कारण हम खुले में कीचन शैड को नहीं बना पा रहे हैं।
उल्लेखनीय,है कि पिछले तीन दिनों से भारी बारिश के कारण जीवन अस्त_ व्यस्त हो गया है।शालंग _कालंग सड़कों पर जगह जगह पत्थर गिरने से स्थिति खतरे से खाली भी नही है।