कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
कुल्लू पुलिस ने 4 महीने में 50 किलो चरस की बरामद -साक्षी वर्मा
कहा-89 मामलें में 86 व्यक्तियों में से 82 पुरुष व 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार
50 किलो चरस ,3 किलो अफीम ,246 ग्राम हेरोइन ,35 किलो अफीम चूरा पोस्ट किया बरामद
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू पुलिस के द्वारा नशा के काले कारोबार से जड़े तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने पिछले 4 महीनों में एनडीपीएस एक्ट के 89 मामलों में 86 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 82 पुरुष 4 महिलाएं शामिल है पुलिस ने इन सभी नशा तस्करों से से 50 किलो चरस , 3 किलो अफीम 246 ग्राम हेरोइन ,35 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने सभी नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे भेजा है।
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि कुल्लू पुलिस ने जनवरी से लेकर 30 अप्रैल तक नशा तस्करी के 89 मामलें दर्ज किए है।जिसमें 86 व्यक्तियों को गिरफ्तार किए।उन्होंने कहा कि 82 पुरुष 4 महिलाएं शामिल हैं।उन्होंने कहा कि पुलिस ने कुल्लू जिला के विभिन्न थाने चौकियों 4 माह में 50 किलो चरस , 3 किलो अफीम,246 ग्राम हेरोइन और 35 किलो अफीम का चूरा पोस्त् बरामद किया है।उन्होंने कहा पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज रही है।
गौर रहे कि कुल्लू जिला में महिलाए भी नशा तस्करी के धंधे मे ंशामिल हो रही है ऐसे में पुलिस महिला नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जर रही है।