कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
बिजली महादेव रोपे के विरोध में ग्रामीणों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री सुखबिंद्र सिंह सुख्खू को भेजा ज्ञापन
ग्रामीणों का आरोप रोपवे निर्माण से सैकड़ो छोटे दुकानदारों व टैक्सी चालकों का व्यवसाय होगा चौपट
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने उपायुक्त कुल्लू के माध्यम से भेजे ज्ञापन में सरकार से रोपवे को रद्द करने की मांग
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के बहुचर्चित बिजली महादेव रोपवे को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी होने से पहले खराहल घाटी के बंदल गांव के ग्रामीणों ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मिलकर उपायुक्त कुल्लू आशुतोष घर के माध्यम से जापान भेजकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुख से रद्द करने की मांग की है। ग्रामीणों की माने तो रोपवे बनने से 9 पंचायतों के हजारों लोगों का व्यावसाय चौपट होगा । जिससे क्षेत्र के लोगों को आर्थिक तौर पर नुकसान होगा। रामशिला से लेकर बिजली महादेव तक सैकड़ों छोटे दुकानदारों और टैक्सी चालकों ढाबा संचालकों को अपने व्यवसाय चौपट होने की चिंता सता रही है ऐसे में ग्रामीण रोपवे निर्माण का विरोध कर रहे हैं
स्थानीय निवासी यशपाल ठाकुर ने कहा कि बिजली महादेव रोड पर बनने से खरार घाटी की 9 पंचायतों के लोगों को रोजगार का नुकसान होगा उन्होंने कहा कि रोपवे पर बनने से पर्यटक सीधे बिजली महादेव पहुंचेंगे और बिजली महादेव से सीधे पीरढड़ी पहुंचेंगे। जिसे क्षेत्र के लोगों को इस से कोई फायदा नहीं मिलेगा कहा कि एक तरफ जहां रूपए की प्लेटफॉर्म के लिए से ग्रुप पेड़ों का नुकसान होगा दूसरी तरफ तरफ धार्मिक आस्था को भी इससे ठेस पहुंचेगी ।
अखिल भारतीय महासभा के उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत ने वर्तमान सरकार के द्वारा मौहल से लेकर बिजली महादेव रोपवे निर्माण का विरोध कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि खराहल घाटी की 9 पंचायतों के राम खिला से लेकर बिजली महादेव तक छोटी-छोटी दुकानदार टैक्सी ऑटो ढाबे बालों छोटे कारोबारियों को व्यवसाय नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि जिस परियोजना स्थानीय लोगों को कोई लाभ न् हो उस परियोजना लगाने के लिए सरकार प्रशासन जबरदस्ती ना करें। उन्होंने कहा कि फिलहाल सनी लोगों की मांग है कि बिजली महादेव रोकते की प्रपोजल को रद्द करें अन्यथा 10 मई को ढालपुर में धरना प्रदर्शन होगा।