कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
आगजनी में 2 करोड़ रूपये के नुक्सान का हुआ आंकलन 18 लोग हुए प्रभावित-आशुतोष गर्ग
कहा-प्रशासन ने पीड़ितों को 30 ,30 हजार रूपये की फौरी राहत भेंट की
कुल्लू के बंजार में भीषण अग्निकांड 9 दुकानों सहित और 4 रिहायशी मकान जलकर के राख
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के बंजार में भीषण आग से 9 दुकानें 4 मकान जलकर राख हुए है। जिसमें 2 करोड़ रूपये के नुक्सान का आंकलन हुआ है।जिसमें 18 लोग प्रभावित हुुए है।
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहाकि बीती रात बंजार बाजार में आगजनी से 9 दुकानें व 4 घरों जलकर राख हो गए है।उन्होंने कहाकि इस आगजनी में 2 करोड़ रूपये का नुक्सान हुआ है प्रशासन की तरफ से पीड़ितों को 30,30 हजार रूपये की फौरी राहत प्रदान की है।उन्होंने कहाकि आग किन कारणों से लगी है उसके लिए मेजिस्ट्रट जांच के आंदेश दिए है।
बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहाकि बंजार में 2 बजे आगजनी से भारी नुक्सान हुआ है।उन्होंने कहाकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और यहां पर प्रशासन व स्थानीय लोगों के साथ राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।उन्होंने कहाकि आगजनी में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।उन्हेांने कहाकि प्रशासन की तरफ से प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान की गई है।