कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

पूर्व मंत्री खिमी राम शर्मा बंजार के लटके विकास कार्यो में तेजी लाने का मंत्रियों से किया आग्रह

खिमी राम शर्मा ने सचिवालय में मंत्रियों से शिष्टाचार भेंट

बागवानी एवं राजस्व मंत्री  जगत सिंह नेगी से  बंजार में सीए स्टोर खुलवाने बंदोबस्त का कार्य आगे बढ़ाने की मांग

न्यूज़ मिशन

कुल्लू

गत विस चुनावो में वंजार से कांग्रेस पार्टी को मिले लगभग 21 हजार मतो की जन भावनाओं के मध्य नजर सक्रिय हुए कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री  खीमी राम शर्मा विधानसभा सत्र के दौरान सचिवालय पहुंचकर विभिन्न मंत्रियों से मुलाकात करके विस वंजार के अधर में लटके अनेक विकास कार्यों निर्माण कार्यों नई योजनाओं को लागू करने की जोरदार पैरवी की इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के समक्ष जल शक्ति परिवहन एवं देव भूमि कुल्लू के देवी-देवताओं से संबंध रखने वाले भाषा कला संस्कृति विभाग के अतिरिक्त उद्योग मंत्री  हर्ष वर्धन चौहान से उद्योगों में बेरोजगार युवाओं रोजगार उपलब्ध करवाने लोक निर्माण एवं युवा सेवा खेल विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह से विशेषकर बंजार की ग्रामीण सड़कों की हालात सुधारने नई कनेक्टिविटी बढ़ाने सिविल अस्पताल बंजार राजकीय महाविद्यालय गाडागुशैणी राजकीय महाविद्यालय सैंज आईटीआई सैंज आयुर्वेदिक अस्पताल बजौरा के निर्माण कार्यों में तेजी लाने राजकीय महाविद्यालय बंजार में विज्ञान भवन गर्ल्स हॉस्टल के अतिरिक्त एनएच 305 के सुदृढ़ीकरण विस्तारीकरण की दिशा में उचित कदम उठाने की वकालत की तथा विस बंजार में क्रीडा स्थलों को विकसित करने के अतिरिक्त बागवानी एवं राजस्व मंत्री  जगत सिंह नेगी से बंजार में सीए स्टोर खुलवाने बंदोबस्त का कार्य आगे बढ़ाने पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह से विकासखंड बंजार मैं मनरेगा के तहत तकनीकी कारणों से लंबित पडे पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों जैसे इंटरलॉक पाथ पक्के रास्तों
की अदायगी समय रहते करने के मसलों पर चर्चा की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now