कुल्लूदेश विदेशधर्म संस्कृतिहिमाचल प्रदेश
देश में संतो की आवाज दबाने का विधर्मी कर रहे निरंतर प्रयास -महाराज राम शरण दास
कहा- अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी ने सांसद,मंत्री विधायक बनकर प्रयागराज की भूमि को खून से लहूलुहान किया
हिंदू धर्म,हिंदू संंस्कृति को बचाने के लिए संत समाज निरंतर कर रहा प्रयास
न्यूज मिशन
कुल्लू
भगवान रघुनाथ की नगरी कुल्लू जिला के ऐतिहासिक रथ मैदान में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा राम नवमी के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए महाराज रामशरण दास ने कहा कि देश के सत्ताधारी लोगों का कोई धर्म नहीं रहा है इस देश में सेकुलर के नाम से सत्ताधारी को सत्ता चाहिए जनता की दुर्गति होती है तो उससे कोई कोई चिंता नहीं है सत्ताधारी को तो सिर्फ कुर्सी चाहिए उन्होंने कहा कि 3 साल पहले भगवान विट्ठल की धरती महाराष्ट्र में संतो को पीट-पीटकर मार डाला। और उनकी आवाज दफना दी गई इस देश के प्रहरी पुलिस भी रक्षा नहीं कर पाए। पुलिस के हाथों से छीन कर जिस प्रकार संतो को पीट-पीटकर मारा। उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं ऋषि-मुनियों की धरती पर अत्याचार कौन रक्षा करेगा और जो संत सत्य की आवाज उठाने वाले थे उनकी आवाज दबाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि देश में सत्य की आवाज दबाने के लिए विधर्मी निरंतर प्रयासरत रहते हैं लेकिन संत समाज प्राण जाए पर बचन ना जाए। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए हमेशा संतों ने महत्व दिया है इसलिए आज देश में हिंदू धर्म की रक्षा करने के संत निरंतर कार्य कर रहे।