रैड क्रॉस में 2023-24 के लिए 2 करोड 60 लाख रुपये का बजट अनुमान रखा- आशुतोष गर्ग
कहा-5 अप्रैल को आनी तथा 6 अप्रैल 2023 को निरमंड में विकलांगता जांच शिविर का आयोजन
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में आज यहां जिला रेड क्रॉस सोसाइटी प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2023 – 24 के बजट अनुमान को भी पारित किया गया वर्ष 2023-24 के लिए 2 करोड 60 लाख रुपये का बजट अनुमान रखा गया है।
उपायुक्त ने बताया की जिले में आशा वर्करों द्वारा बेड रिडन (शय्याग्रस्त) मरीजों का सत्यापन किया गया है। जिसके तहत जिले में वर्तमान में 129 शय्याग्रस्त मरीज है। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी शय्याग्रस्त मरीजों का विकलांगता कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए इन्हें अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से जांच करवाने के लिए निशुल्क रोगी वाहन उपलब्ध करवाया जाएगा,ताकि इनका विकलांगता कार्ड बनाया जा सके। बैठक इन मरीजों को प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने की संभावनाएं भी तलाशने के निर्देश दिये ।बैठक मे इन मरीजों को सहारा योजना के तहत लाने के प्रयास करने का भी निर्णय लिया।
उपायुक्त ने बताया कि बेडसोर् से पीड़ित मरीजों को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा निशुल्क एयर मैट्रेस उपलब्ध करवाए जाएंगे। बैठक में जिले के सभी स्वास्थ्य खण्डों में चिकित्सा जांच शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। बैठक में रेड क्रॉस भवन की दूसरी मंजिल पर के निर्माण का भी निर्णय लिया गया है ताकि इसे किराए पर देखकर सोसाइटी की आय को बढ़ाया जा सके।
बैठक में उपमंडल स्तर पर रेड क्रॉस भवन का निर्माण करने पर भी सहमति जताई गई तथा इन भवनों में शॉपिंग कॉमपलेक्स इत्यादि बनाने का भी निर्णय लिया गया ताकि इनसे सोसाइटी की आय को बढ़ाया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि 5 अप्रैल को आनी तथा 6 अप्रैल 2023 को निरमंड में विकलांगता जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में गैर सरकारी सदस्यों द्वारा सुझाव दिया गया कि स्वास्थ्य जांच शिविर जिले के विभिन्न हिस्सों में भी लगाई जाए ताकि स्थानीय लोग विशेषकर वरिष्ठ नागरिक इससे लाभन्वित हो सके।
बैठक की कार्रवाई का संचालन सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी ने किया । बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज पवार, जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मोदगिल, गैर सरकारी सदस्य शालनी नेगी, वेद राम ठाकुर व अन्य उपस्थित थे।