निथर के सेन्थवा कैंची के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त एक की मौके पर मौत

न्यूज मिशन
निरमंड /कुल्लू
कुल्लू ज़िला के निरमंड उपमंडल के निथर उपतहसील की ग्राम पंचायत देहरा के सेन्थवा कैंची के पास आज ऑल्टो 800 गाड़ी नंबर HP 92-2853 दुर्घटना का शिकार हो गयी जिसमें चालक समेत तीन लोग सवार थे इस दुर्घटना में वाहन मालिक नार दास पुत्र झेरलु राम उम्र 62 साल सेन्थवा गाँव के स्थाईनिवासी थे की मौके पर मौत हो गयी है जबकि उनकी पत्नी मीरा देवी उम्र 53 साल को गहरी चोटें आयी है जिनकी स्थिति भी नाजुक बताई जा रही हैं उनके साथ पवन कुमार उम्र 38 साल भी गाड़ी में थे जो सुरक्षित है जिनको किसी भी तरह की चोटें नहीँ आयी है ।
दोनों दम्पति चालक समेत रामपुर की तरफ जा रहे थे भारी बारिश होने की वजह से सड़क गीली और मिट्टी होने की वजह से गाड़ी की ब्रेक नहीँ लग पाई और गाड़ी स्किड होंकर निथर रामपुर सड़क मार्ग के सेन्थवा कैंची के पास दो सौ मीटर नाले में जा गिरी ।
नायब तहसीलदार निथर विकास कुमार ने मृतक के परिवार को 30 हजार रुपए दिए।
डीएसपी आनी रविंदर नेगी ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता नहीँ चल पाया है पुलिस छानबीन कर रही है ।



