यूनिवर्सिटी के पोर्टेल में यूपीआई से पैमेंट न होने से छात्रों को रही समस्याएं
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश की सरदार पटेल क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी दिव्यांग छात्रों के पंजीकरण को लेकर फीस वसूल रही है। जबकि उच्च न्यायालय ने दिव्यांग छात्रों को शिक्षण संस्थानों में फीस न् लेने के निर्देश दिए है।
कुल्लू महाविद्यालय में पढ़ रहे दिव्यांग छात्रों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण किया है जिसकी एवज में उनसे 205 रुपये पंजीकरण फीस वसूली गई है। दिव्यांग छात्र धर्मेंद्र कुमार और संदीप कुमार ने कुल्लू में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि उनसे कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी यूनिवर्सिटी ने फीस वसूल की है। उन्होंने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी के प्रबंधकों से मांग की है कि उनकी फीस को लौटा दिया जाए और पोर्टल में फीस नहीं भरने की ऑप्शन उपलब्ध करवाई जाए ताकि अन्य दिव्यांग छात्रों को इस तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी के पोर्टल में कई तरह की दिक्कतें सामने आ रही है यहां तक फार्म को वेरीफाई करने में भी दिक्कत आ रही है छात्र संदीप कुमार का कहना है कि उन्होंने पहले दिसंबर मैं अपना फॉर्म भरा था लेकिन उसका कोई वेरिफिकेशन नहीं हुआ लेकिन उनके डेबिट कार्ड के माध्यम से फीस कट गई उसके बावजूद सोमवार को एक बार फिर से पंजीकरण फॉर्म भरा गया उसकी भी ₹205 फीस कट गई लेकिन अब तीसरी बार फीस कटने के बाद फार्म वेरीफाई हुआ है। उन्होंने मांग की है कि पोर्टल की इस तरह की त्रुटियों को दूर किया जाए और विशेष बच्चों को भी पोर्टल आसानी से हैंडल करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।