कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

कुल्लू ,मंडी ,लाहौल स्पीति  की जनता के साथ कांग्रेस सरकार ने किया सौतेला व्यवहार- गोविंद सिंह ठाकुर

कहा- प्रदेश सरकार के बजट में लोक लुभावनी बातें जनता के कल्याण के लिए नहीं की कोई उचित व्यवस्था

इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर भारत सरकार दे रही 50% सब्सिडी  मुख्यमंत्री बताएं प्रदेश सरकार का क्या योगदान 
पूर्व सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर जनता को गुमराह कर रही प्रदेश सरकार
न्यूज मिशन
कुल्लू
पूर्व मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद  सिंह ठाकुर ने कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सरकार ने जो पहला बजट पेश किया है वह दिशाहीन है उन्होंने कहा कि इस बजट में प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है उन्होंने कहा कि बजट में लोक लुभावने बातें करने की कोशिश की गई है उन्होंने कहा कि आम जनता किसानों बागवानों की बजट में अनदेखी की गई है जिसमें ना तो किसानों बागवानों के लिए सब्सिडी का प्रावधान है और ना कीटनाशक दवाइयों के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं किया हैं। उनसे कहा कि चुनावों के समय कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को 10 ग्रारंटी दी थी वह भी पूरी होती नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन लागू नहीं हुई है और महिलाओं को अभी तक 15 सौ रुपये नहीं मिल पाए है। प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में 500000 युवाओं को स्थाई रोजगार देने की बात कही थी लेकिन इस बजट में मात्र 25000 युवाओं को रोजगार और जल शक्ति विभाग में 5000 लोगों को रोजगार देने की बात कही जा रही है। जो  भाजपा की सरकार में  आचार संहिता से पहले जो प्रोसेस में था लेकिन सरकार इस बजट में नया कुछ भी नहीं कर पाई है उन्होंने कहा कि किसानों से ₹80 लीटर दूध खरीदने की बात कही थी उसको लेकर भी बजट में सरकार ने कोई प्रावधान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में प्रदेश में 30 अटल विद्यालय बनाने के लिए बजट में प्रावधान किया था और कई विधानसभा क्षेत्र में अटल विद्यालय बनेगी लेकिन मौजूदा सरकार ने उसका नाम बदलकर राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल दिया है वह भी पिछली सरकार के बजट का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से पूर्व की सरकार ने हजारों युवाओं को 25% अनुदान,विधवा महिलाओं नकव 35 प्रतिशत सब्सिडी देकर स्वाबलंबी बनाया था लेकिन इस प्रकार में उसको लेकर भी बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में एशियन डेवलपमेंट बैंक के माध्यम से पर्यटन के लिए 1311 करोड रुपए बजट लाकर नई रहे नई मंजिले योजना के तहत प्रदेश में पर्यटन को विकसित किया है लेकिन इस सरकार ने पैटर्न के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के लिए 246 करोड रुपए का जो बजट है वह भी पूर्व की सरकार के समय का बजट है जिसको लेकर मौजूदा सरकार भी चले ले रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में जिस प्रकार प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का गठन हुआ है उसमें कुल्लू मंडी लाहौल स्पीति के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है यहां से कैबिनेट में किसी को भी जगह नहीं दी गई है। कुल्लू मंडी lahol स्पीति की जनता की अनदेखी सरकार ने की है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 50% अनुदान दिया जा रहा है ऐसे में प्रदेश सरकार का इसमें क्या सहयोग है इसको लेकर मुख्यमंत्री स्पष्ट करें उन्होंने कहा कि पूर्व की जयराम सरकार के समय में 350 इलेक्ट्रॉनिक बसों खरीदने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कुल्लू की अनदेखी की है ऐसे में भुंतर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर बजट में कोई भी प्रावधान नहीं किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now