राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने शिमला से वर्चुअली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला लाहौल स्पीति में विकासात्मक कार्यों की समीक्षा
लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर भी बैठक मे ऑनलाईल जुड़ें
न्यूज मिशन
कुल्लू
राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने शिमला से वर्चुअली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला लाहौल स्पीति में विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान विधायक रवि ठाकुर भी जुड़े रहे ।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उपायुक्त सुमित खिमटा व परियोजना अधिकारी डॉ रोहित शर्मा ने लाहौल में करवाए जा रहे विकासात्मक कार्यों की विस्तार पूर्वक जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी को जानकारी उपलब्ध करवाई ।जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा सभी संबंधित विभागीय अधिकारी सड़क, कृषि,बागवानी,स्वास्थ्य,शिक्षा बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए विशेष प्राथमिकता रखें |मंत्री जगत सिंह नेगी ने यह भी निर्देश दिए कि हिमपात के कारण कृषि सिंचाई कुहलों व पेयजल आपूर्ति योजनाओं की प्राथमिकता के आधार पर रखरखाव सुनिश्चित करें ताकि लोगों को किसी भी प्रकार के असुविधा का सामना ना करना पड़े | क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में लिफ्ट व रैंप की सुविधा लोक निर्माण विभाग को तय अवधि के भीतर मुहैया करवाने के लिए भी कहा |
उन्होंने एकलव्य स्कूल भवन के लिए चयनित भूमि कोशीघ्र सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत विभाग को हस्तांतरित करने को भी कहा|जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिला लाहौल स्पीति में अटल टनल खुलने के उपरांत पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है लिहाजा बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तथा निकट भविष्य में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ तरीके से सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए टूरिस्ट पुलिसिंग की कार्य योजना तैयार कर जल्द जनजातीय विकास विभाग को मामला प्रस्तुत करें | जिसमें स्थानीय हित धारकों के साथ-साथ एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को भी जोड़ा जाए |
मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस बात पर भी बल दिया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला के अनछुए पर्यटक स्थलों को उजागर करने के उद्देश्य से व बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिस्पा व सिस्सू में हेलीपोर्ट निर्माण कार्य से संबंधित सभी औपचारिकताएं जिला प्रशासन जल्द पूर्ण करें | ताकि इस कार्य योजना को धरातल पर तीव्र गति से अमलीजामा पहनाया जा सके |
विधायक रवि ठाकुर ने उदयपुर उपमंडल के पॉलिटेक्निकल कॉलेज का सुंदर नगर में संचालित करने का मामला भी मंत्री के ध्यान में लाया,मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि मामला प्रदेश सरकार के ध्यान में लाया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी | इसके अतिरिक्त विधायक ने जसरथ पुल व निर्माणाधीन खंडिप कुहल की स्टेटस रिपोर्ट भी जल्द प्रस्तुत करने के लिए उपायुक्त को निर्देशित किया |
मंत्री ने जिला में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों का भी ब्यौरा तलब किया और उन्हें जल्द भरने का भी आश्वासन दिया |
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्री जगत सिंह नेगी ने उपमंडल भरमौर और पांगी व काजा के अधिकारियों से भी विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया |