कुल्लूबड़ी खबरस्वास्थ्यहिमाचल प्रदेश
कुल्लू जिला के दुर्गम क्षेत्रों में लोगों के लिए 108 एम्बुलेंस हो रही वरदान साबित एंबुलेंस इमरजेंसी में
सैंज घाटी में 108 एंबुलेंस ईएमटी नेहा और पायलट राजेश ने करवाया सफल प्रथम
कुल्लू जिला के दुर्गम क्षेत्रों में 108 एंबुलेंस इमरजेंसी में लोगों के लिए हो रही वरदान साबित
सैंज घाटी में 108 एंबुलेंस ईएमटी नेहा और पायलट राजेश ने करवाया सफल प्रथम
- 18 वर्षीय सरस्वती ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म सैंज अस्पताल में उपचाराधीन
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के दूरदराज के क्षेत्रों में 108 एंबुलेंस इमरजेंसी में लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है ऐसे में 108 कर्मचारी दुर्गम क्षेत्रों में 24 घंटे अपनी बेहतरीन सेवाएं दे रहे हैं। सैंज घाटी के सुचहणी गांव में गर्भवती 18 वर्षीय सरस्वती को अचानक सुबह सवेरे प्रसव की दर्द पड़ी उसके बाद इमरजेंसी में परिजनों ने 108 एंबुलेंस से सहयोग मांगा जिसके बाद 108 एंबुलेंस में तैनात एमपी नेहा और पायलट राजेश ने सैंज अस्पताल जाते समय रास्ते में सफल प्रसव करवाया जिसके बाद सरस्वती ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया उसके बाद सरस्वती को रेंज अस्पताल में एडमिट करवाया। 108 एंबुलेंस मंडी जॉन प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि सैंज घाटी के सुचहणी गांव की नेल चंद की सरस्वती को सुबह जब एक इमरजेंसी में 108 एंबुलेंस से चेंज अस्पताल ले जा रहे थे उस तुम आईएमटी नेहा और पायलट राजेश ने सफल प्रसव करवाया है उन्होंने कहा कि बच्चे और मां दोनों स्वस्थ है जिनको उपचार के लिए सैंज अस्पताल में उपचाराधीन है