कुल्लू की जनता को एक ही छत में मिलेगी सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी-मनदीप सिंह
कार सेवा दल संस्था देगी अब सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
: कार सेवा दल संस्था द्वारा संस्था की 8वीं वर्षगांठ के उपलक्ष पर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में एक ओर नयी सेवा शुरू की गई, जिसका उद्घघाटन सीएमओ कुल्लू डॉ नागराज द्वारा रिबन काट कर एवं सुरेश गोयल द्वारा दीप प्रजवलित करके शुरू की गई।
वैसे तो कार सेवा दल संस्था पिछले 26 वर्षों से कुल्लू जिला में कई प्रकार की सेवाएं ज़रूरतमंद परिवारों को दे रही है, परन्तु 8वीं वर्षगांठ पर संस्था ने यह एक नयी सेवा जोड़कर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक ओर कदम आगे बढ़ाया है।
इस सेवा के अंतर्गत ज़रूरतमंदों व ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी एवं सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। कैसे वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, इसके दस्तावेज क्या होगे और किस विभाग में इस योजना के लिए जा सकते हैं। इस तरह की सभी जानकारी कार सेवा दल के कार्यालय में ही दी जाएगी और समय-समय पर गांव में कैंप लगाकर भी लोगों को इन जानकारियों का लाभ दे सकेंगे।
संस्था के 8वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में डॉ कुलदीप सूद, कार सेवा दल संस्था से अध्यक्ष मनदीप सिंह, उपाध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष अमित शर्मा, वरिष्ठ सेवादार दुनीचंद, दिलजीत सिंह, नरेंद्र शर्मा, बबीता ठाकुर, भीम सिंह, मंगरु राम, शशि, अस्पताल के सेवादार और प्रयास फाउंडेशन सुरेश गोयल हीरालाल बौद्ध जीवन प्रकाश , भूपेंद्र वनियाल और कार सेवा दल के सभी सेवादार उपस्थित रहे।