कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
भुंतर में संगम स्थल पर झुग्गी झोपड़ी के लोग एनजीटी के दिशानिर्देशों की कर रहे अहवेलना-विकास शुक्ला
कहा- 10 मार्च तक झुग्गी झोपड़ी हटाने के दिए हैं निर्देश अन्यथा होगी पुलिस बल के साथ कार्रवाई
व्यास और पार्वती नदी के किनारे सौ झुग्गी झोपड़ी में करीब 300 लोग कर रहे खुले में शौच गंदगी
न्यूज मिशन
भुंतर
कुल्लू जिला के भुंतर तहसील के अंतर्गत व्यास और पार्वती नदी के संगम स्थल में 100 से अधिक झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 300 से अधिक प्रवासी खुले में नहाना कपड़े धोना और शौच करने से ब्यास नदी में गंदगी कर रहे हैं ऐसे में एक तरफ जहां एनजीटी के दिशा निर्देशों की सरेआम अवहेलना की जा रही है वहीं दूसरी तरफ लोगों की आस्था संगम स्थल पर गंदगी से लोगों की भावनाएं आहत हो रही है ऐसे में अब कुल्लू जिला प्रशासन की तरफ से झुग्गी झोपड़ी वालों को 10 मार्च झुग्गी झोपड़ी हटाने के निर्देश दिए हैं जिससे संगम स्थल की आस्था बनी रहे और एनजीटी के दिशा-निर्देशों की भी पालना हो सके।वहीं झुग्गी झेंपड़ी के लोगों ने प्रशासन से बच्चों के पेपर होने के चलते 31 मार्च का की मौहलत मांगी है जिसके बाद सभी झुग्गी झोपड़ी के प्रवासियों ने हटने के लिए हामी भरी है ऐसे में प्रशासन की तरफ से इसको लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है।
एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि भुंतर में व्यास और पार्वती नदी के किनारे झुग्गी झोपड़ी बनाकर एनजीटी के दिशा निर्देशों की अवहेलना की जा रही है उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने से प्रशासन की तरफ से झुग्गी झोपड़ी बालों को ब्यास नदी के किनारे से हटने के लिए आग्रह किया जा रहा है उन्होंने कहा कि बावजूद उसके झुग्गी झोपड़ी के लोग वहां से हटने को तैयार नहीं है ऐसे में व्यास और पार्वती नदी के संगम स्थल है जहां पर गंदगी होने से लोगों की भावनाएं आहत हो रही है उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रशासन की तरफ से झुग्गी झोपड़ी वालों को 10 मार्च तक खाली करने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा प्रशासन की तरफ से पुलिस बल के साथ हटाने के लिए कार्यवाही की जाएगी।